Uncategorized

प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स को 89 करोड़ का ऑर्डर, कंपनी के शेयरों पर रह सकता है फोकस

Last Updated on नवम्बर 6, 2024 9:12, पूर्वाह्न by

Premier Explosives shares: शेयर बाजार में 6 नवंबर को प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स के शेयरों पर फोकस रह सकता है। कंपनी को सिंगरेनी कॉलियरीज कंपनी (SCCL) से 89.20 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कंपनी को यह ऑर्डर एसएमई एक्सप्लोसिव्स, एलडीसी एक्सप्लोसिव्स (कैप और नॉन-कैप) और एक्सेसरीज की सप्लाई के लिए मिला है। एक्सेससरीज के तहत कास्ट बूस्टर, डेटोनेटिंग फ्यूज, कोर्ड रिले और इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर की डिलीवरी अगले दो साल में की जानी है।

इन ऐक्सेसरीज का इस्तेमाल SCCL के अलग-अलग ओपनकास्ट प्रोजेक्ट्स में OB ब्लास्टिंग में किया जाएगा। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 11 नवंबर 2024 को होगी। इसमें सितंबर 2024 तिमाही और छमाही के कंपनी के वित्तीय नतीजों पर विचार कर इसे मंजूरी दी जाएगी। शेयर बाजार में 5 नवंबर को शानदार रिकवरी दिखी थी और यह बढ़त के साथ बंद हुआ था।

हफ्ते के दूसरे दिन यानी 5 नवंबर को सेंसेक्स 694.39 अंकों की बढ़त के साथ 79,476.63 अंकों पर बंद हुआ था, तो निफ्टी 50 भी 217.95 अंकों की तेजी के साथ 24,213.30 अंकों पर बंद हुआ। हालांकि, शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत बड़ी गिरावट के साथ हुआई थी। हालांकि, दोपहर 1 बजे के बाद बाजार में खरीदारी में अचानक तेज उछाल देखने को मिला, जिसके बाद बाजार पहले तो हरे निशान में आया और फिर अंत में बड़ी बढ़त के साथ बंद हुआ था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top