Markets

45 रुपये चढ़ सकता है ये स्टॉक, डीलर्स ने जल्दी कमाई के लिए आज मेटल और एंटरटेनमेंट दो शेयरों में कराई बंपर बाईंग

Last Updated on नवम्बर 7, 2024 8:03, पूर्वाह्न by

Dealing Room Check: ट्रंप की जीत से IT शेयरों में आज तूफानी तेजी देखने को मिली। निफ्टी IT इंडेक्स 4 परसेंट से ज्यादा उछला। इसमें आज 4 महीनों की सबसे बड़ी तेजी देखने को मिली। आईटी इंडेक्स के इन्फोसिस, TCS और HCL टेक 4% से ज्यादा ऊपर चढ़कर कारोबार करते नजर आये। वहीं भारतीय electronic manufacturing कंपनियों को फायदे की उम्मीद से डिक्सन 7% से ज्यादा उछल गया। इसके साथ ही ये वायदा का टॉप गेनर बना। दूसरी तिमाही के बाद गेल में 6 परसेंट का उछाल नजर आया। डॉक्टर रेड्डीज भी रिजल्ट के बाद ढ़ाई परसेंट ऊपर दिखा। लेकिन मणप्पुरम में नतीजों के बाद दबाव नजर आया। इधर डीलर्स ने आज टाटा स्टील (Tata Steel) और पीवीआर आयनॉक्स (PVR INOX) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।

सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने मेटल सेक्टर के शेयर में तेजी करवाई है। डीलर्स ने टाटा स्टील (Tata Steel) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स का कहना है कि नतीजों से पहले शेयर में HNIs की खरीदारी हुई है। डीलर्स की इस स्टॉक में BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह है। डीलर्स के मुताबिक इसमें 156-158 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

दूसरे स्टॉक के रूप में भी डीलर्स ने आज एंटरटेनमेंट सेक्टर के शेयर में बुलिश राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने पीवीआर आयनॉक्स (PVR INOX) के शेयर में खरीदारी करने की राय दी है। डीलर्स का कहना है कि इसमें घरेलू फंड की खरीदारी हुई है। शेयर में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली है। डीलर्स का मानना है इस शेयर में 1550-1560 का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। डीलर्स की इस स्टॉक में BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह है।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top