Uncategorized

शेयर में गिरावट के बीच दिग्गज फार्मा कंपनी ने जारी किए दमदार नतीजे, 15% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी ग्रोथ | Zee Business

Last Updated on नवम्बर 8, 2024 8:19, पूर्वाह्न by

 

Abbott India Q2 Results: देश की दिग्गज फार्मा कंपनी एबॉट इंडिया ने वित्त वर्ष 2025 की सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. दूसरी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, पहली छमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में भी इजाफा हुआ है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी को इस तिमाही रेवेन्यू के मोर्चे में भी मजबूती मिली है, ये 9 फीसदी बढ़ा है.. इसके अलावा कंपनी ने श्रीधर कडनगोड़े को एडिशनल फुल टाइम डायरेक्टर नियुक्त किया है.  गुरुवार को ट्रेडिंग सेशन के दौरान कंपनी के शेयर में गिरावट दर्ज की गई है.

Abbott India Q2 Results: 358.61 करोड़ रुपए हुआ मुनाफा

रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में एबॉट इंडिया का नेट प्रॉफिट 358.61 करोड़ रुपए रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 312.94 करोड़ रुपए था. वहीं, वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में एबॉट इंडिया का मुनाफा 603.18 करोड़ रुपए से बढ़कर 686.62 करोड़ रुपए हो गया है.  सितंबर तिमाही में फार्मा कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 1494  करोड़ से बढ़कर 1,633 करोड़ रुपए हो गया है.

Abbott India Q2 Results: कामकाजी मुनाफे में 15 फीसदी बढ़ोतरी

शेयर बाजार को दी जामकारी के मुताबिक सितंबर तिमाही में एबॉट इंडिया का कामकाजी मुनाफा 15 फीसदी बढ़ा है. कामकाजी मुनाफा सालाना आधार पर 381 करोड़ रुपए से बढ़कर 439 करोड़ रुपए हो गया है. साथ ही मार्जिन भी 25.5 फीसदी से बढ़कर  26.9 फीसदी (YoY) हो गया है. सितंबर तिमाही में एबॉट इंडिया का कुल खर्च सालाना आधार पर 1,134.23 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,213.72 करोड़ रुपए हो गया है.

Abbott India Q2 Results: तीन फीसदी टूटा कंपनी का शेयर  

सोमवार को ट्रेडिंग सेशन के दौरान एबॉट इंडिया का शेयर BSE पर 3.69 फीसदी या 1074.45 अंकों की गिरावट के साथ 28040.75 रुपए और NSE पर 3.46 % या 1008.95 अंक टूटकर 28,136.10 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी का 52 वीक हाई 30,521 रुपए और 52 वीक लो 22,000 रुपए है. इस साल कंपनी का शेयर 23.55% तक चढ़ चुका है. पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर ने 9.27% और एक साल में 18.22% रिटर्न दिया है. कंपनी का कुल मार्केट कैप 59.73 हजार करोड़ रुपए है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top