Markets

Mahanagar Gas New Business: अब बैट्री के सेल बनाएगी महानगर गैस, अमेरिकी कंपनी के साथ इस प्लान पर बनी बात

Last Updated on नवम्बर 8, 2024 14:13, अपराह्न by Pawan

Mahanagar Gas New Business Plan: सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी महानगर गैस लिमिटेड (MGL) अब एक नए कारोबार में एंट्री कर रही है। महानगर गैस ने इसे लेकर अमेरिकी की इंटरनेशनल बैट्री कंपनी के साथ एक ज्वाइंट वेंचर बनाया है और अब यह बैट्री सेल मैनुफैक्चरिंग में सेगमेंट में एंट्री करेगी। कंपनी ने इसकी जानकारी 7 नवंबर को एक्सचेंज फाइलिंग में दी। जानकारी के मुताबिक इस ज्वाइंट वेंचर में महानगर गैस की हिस्सेदारी 44 फीसदी रहेगी और बाकी 56 फीसदी हिस्सेदारी इंटरनेशनल बैट्री कंपनी की रहेगी। महानगर गैस इसमें 230 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

बेंगलुरु में बनेगी Mahanagar Gas की फैक्ट्री

बैट्री सेल बनाने के लिए ज्वाइंट वेंचर बेंगलुरु में गीगा फैक्ट्री सेटअप करेगी। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक इस फैक्ट्री में शुरुआत में प्रिज्मैटिक एनएमसी (निकिल, मैंगनीज और कोबाल्ट) लीथियम-आयन सेल्स बनाए जाएंगे जिनका इस्तेमाल मोबिलिटी और बैटरी स्टोरेज सेक्टर में व्यापक रूप से किया जाएगा। महानगर गैस के इस कदम से देश के एनर्जी स्पेस में इसकी स्थिति और मजबूत हुई। कंपनी के एमडी आशु सिंघल ने कहा कि यह पहल ‘मेक इन इंडिया’ की मुहिम को और मजबूत करेगा और इससे एनर्जी सिक्योरिटी बढ़ने के साथ ही बैट्री सेल्स के आयात पर निर्भरता कम होगी। महानगर गैस ज्वाइंट वेंचर के बोर्ड में दो डायरेक्टर्स और इंटरनेशनल बैट्री कंपनी तीन डायरेक्टर्स नियुक्त करेगी। इंटरनेशनल बैट्री कंपनी लीथियम ऑयन सेल प्रोडक्ट बनाने वाली दुनिया की दिग्गज कंपनियों में शुमार है।

शेयरों पर कैसा दिखा असर?

महानगर गैस के शेयरों पर फिलहाल इसे लेकर कोई पॉजिटिव असर नहीं दिख रहा है और BSE पर अभी यह 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 1432.85 रुपये पर है। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 23 नवंबर 2023 को यह 1,018.00 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 10 महीने में यह 95 फीसदी उछलकर 25 सितंबर 2024 को 1,988.55 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस हाई से यह करीब 28 फीसदी डाउनसाइड है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top