Markets

Multibagger Stock: 4 साल में 4500% रिटर्न, ₹1 लाख के बन गए ₹4600000

Multibagger Share: एक टेक कंपनी के शेयर ने पिछले 4 वर्षों में निवेशकों का पैसा लगभग 46 गुना बढ़ा दिया है। कंपनी को हाल ही में चेन्नई मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (CMRL) से एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट हासिल हुआ है। यह कॉन्ट्रैक्ट चेन्नई मेट्रो के फेज II के लिए अत्याधुनिक ऑटोमेटेड फेयर कलेक्शन (AFC) सिस्टम्स को डिलीवर करने के लिए है। यह कंपनी है ऑरियनप्रो सॉल्यूशंस (Aurionpro Solutions)।

ऑरियनप्रो सॉल्यूशंस, एडवांस्ड टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने में ग्लोबल लीडर है। इसका फोकस बैंकिंग, मोबिलिटी, पेमेंट्स, बीमा, डेटा सेंटर सर्विसेज और सरकारी सेक्टर्स पर है। कंपनी का मार्केट कैप 9000 करोड़ रुपये है।

4 साल में ₹35 से ₹1634 के लेवल पर पहुंचा शेयर

बीएसई के डेटा के मुताबिक, Aurionpro Solutions के शेयर की कीमत 8 नवंबर को 1634.70 रुपये पर बंद हुई। 4 साल पहले 9 नवंबर 2020 को शेयर 35.55 रुपये पर था। इस तरह पिछले 4 साल में रिटर्न बना 4498 प्रतिशत या यूं कहें कि 4500 प्रतिशत। इस डेटा के बेसिस पर कैलकुलेट करें तो अगर किसी ने शेयर में 4 साल पहले 10000 रुपये का निवेश किया होगा और अभी तक शेयर बेचे नहीं होंगे तो निवेश 4.60 लाख रुपये बन चुका होगा। इसी तरह 20000 रुपये का निवेश 9.20 लाख रुपये, 50000 रुपये का निवेश 23 लाख रुपये और 1 लाख रुपये का निवेश 46 लाख रुपये में कनवर्ट हो गया होगा।

एक साल में Aurionpro Solutions शेयर 90% मजबूत

पिछले एक साल में शेयर ने 90 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं केवल एक सप्ताह में कीमत 5 प्रतिशत से ज्यादा नीचे आई है। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 26.88 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर ने बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,989.95 रुपये 28 अगस्त 2024 को क्रिएट किया था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 839.50 रुपये 9 नवंबर 2023 को देखा गया।

Q2 में मुनाफा 34% बढ़ा

कंपनी का जुलाई-सितंंबर 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर लगभग 34 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 45.51 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले मुनाफा 34 करोड़ रुपये था। सितंबर 2024 तिमाही में ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू एक साल पहले के मुकाबले लगभग 32 प्रतिशत के उछाल के साथ 278.27 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। सितंबर 2023 तिमाही में रेवेन्यू 211.15 करोड़ रुपये था।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top