Uncategorized

वेदांता रिसोर्सेज का कर्ज 4.7 अरब डॉलर घटा, कामकाजी मुनाफे में हुई बढ़ोतरी, शेयर पर रखें नजर

 

Vedanta Group: लिस्टेड माइनिंग ग्रुप वेदांता लिमिटेड की मूल कंपनी वेदांता रिसोर्सेज का कर्ज पिछले दो वर्षों में 4.7 अरब अमेरिकी डॉलर घटा है. समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए कहा कि वित्तीय अनुशासन से समूह को ऋणमुक्त बनाने में मदद मिली. उन्होंने शेयर होल्डर्स को लिखे एक पत्र में कहा कि वेदांता लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 20,639 करोड़ रुपये का अपना अब तक का सबसे अधिक कामकाजी मुनाफा दर्ज किया.

इस कारण बढ़ा कंपनी का कामकाजी मुनाफा, तय किए ये टारगेट 

शेयर होल्डर्स को लिखे लेटर में चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कामकाजी मुनाफे के बढ़ने का कारण बताते हुए कहा कि ऐसा उच्च उत्पादन, परिचालन उत्कृष्टता और गतिशील वैश्विक वातावरण से लाभ उठाने के कारण हुआ. वेदांता का एल्यूमीनियम और जस्ता उत्पादन मात्रा के लिहाज से रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. उन्होंने कहा, ‘निकट भविष्य में, हम अपनी सहायक कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड में उत्पादन स्तर को दोगुना करने का लक्ष्य रखा जा रहा है.’

ऑयल ओर गैस तेल उत्पादन तीन लाख बैरल प्रतिदिन का लक्ष्य

वेदंता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के मुताबिक कंपनी केयर्न ऑयल एंड गैस में तेल उत्पादन को बढ़ाकर तीन लाख बैरल प्रतिदिन करने और अपने एल्युमीनियम स्मेल्टर की क्षमता को बढ़ाकर 30 लाख टन प्रति वर्ष करने का लक्ष्य बना रही हैं. उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त, वेदांता नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों के जरिये अपनी प्रमुख धातुओं के अधिक से अधिक उत्पादन करने और पर्यावरण के अनुकूल कंपनी बनने के लिए प्रतिबद्ध है.

एक साल में शेयर ने दिया 18.65 फीसदी रिटर्न

शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान BSE में वेदांता का शेयर 457.80 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 0.41 % या 1.90 अंक टूटकर 456 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 523.60 रुपए और 52 वीक लो 230.65 रुपए है. वेदांता का शेयर इस साल 18.65% तक चढ़ चुका है. पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर ने 11.45% और पिछले एक साल में 18.65% रिटर्न दिया है. वेदांता लिमिटेड का मार्केट कैप 1.70 लाख करोड़ रुपए है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top