Uncategorized

IPO Calendar: अगले हफ्ते शेयर मार्केट में दिखेगी रौनक, 3 आईपीओ में निवेश का मौका, स्विगी समेत 4 की लिस्टिंग

Last Updated on नवम्बर 10, 2024 21:14, अपराह्न by Pawan

नई दिल्ली: अगले हफ्ते शेयर मार्केट में रौनक दिखाई दे सकती है। दरअसल, मार्केट में तीन नए आईपीओ की एंट्री हो रही है। वहीं स्विगी समेत चार की लिस्टिंग भी होगी। जो आईपीओ खुलने जा रहे हैं, उनमें मेन बोर्ड से सिर्फ एक ही आईपीओ है। वहीं दो आईपीओ एसएमई बोर्ड से हैं। अगर आप शेयर मार्केट में आईपीओ के जरिए निवेश करना पसंद करते हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है।

ये तीन आईपीओ खुलेंगे

1. Zinka Logistics (BlackBuck)
यह ट्रक ऑपरेटरों के लिए देश का अग्रणी प्लेटफॉर्म है। मेन बोर्ड के इस आईपीओ का इश्यू साइज 1114.72 करोड़ रुपये है। कंपनी 550 करोड़ रुपये के 2.01 करोड़ फ्रेश इश्यू जारी करेगी। वहीं 564.72 करोड़ रुपये के 2.07 करोड़ शेयर ओएफएस के तहत जारी किए जाएंगे।

यह आईपीओ निवेश के लिए 13 नवंबर को खुलेगा और 18 नवंबर को बंद हो जाएगा। अलॉटमेंट 19 नवंबर को होगा। लिस्टिंग 21 नवंबर को हो सकती है। इसका प्राइस बैंड 259 रुपये से 273 रुपये प्रति शेयर है। एक लॉट में 54 शेयर हैं। इसके लिए 14,742 रुपये निवेश करने होंगे। एक रिटेल इन्वेस्टर अधिकतम 13 लॉट बुक करा सकता है।

2. Mangal Compusolution Ltd
यह एसएमई सेगमेंट का आईपीओ है। इस आईपीओ का इश्यू साइज 16.23 करोड़ रुपये है। इसमें सारे फ्रेश इश्यू जारी किए जाएंगे। कंपनी 36.06 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी।

यह आईपीओ निवेश के लिए 12 नवंबर को खुलेगा। निवेशक 14 नवंबर तक इसके लिए बोली लगा सकेंगे। अलॉटमेंट 18 नवंबर को होगा। लिस्टिंग 20 नवंबर को हो सकती है। इसका इश्यू प्राइज 45 रुपये प्रति शेयर है। एक लॉट में 3000 शेयर हैं। इसके लिए 1.35 लाख रुपये निवेश करने होंगे। एक रिटेल इन्वेस्टर को मात्र एक लॉट की बुक कराने की अनुमति होगी।

3. Onyx Biotec Ltd
यह भी एसएमई बोर्ड का आईपीओ है। इसका इश्यू साइज 29.34 करोड़ रुपये है। इसमें भी कंपनी सारे फ्रेश शेयर जारी करेगी। इस आईपीओ में 48.1 लाख फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे।

इस आईपीओ में निवेशक 13 नवंबर से 18 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे। अलॉटमेंट 19 नवंबर को होगा। लिस्टिंग 21 नवंबर को हो सकती है। इसका प्राइस बैंड 58 से 61 रुपये के बीच है। इस लॉट में 2000 शेयर हैं। इसके लिए 1.22 लाख रुपये निवेश करने होंगे। इसमें भी एक रिटेल इन्वेस्टर को मात्र एक लॉट की बुक कराने की अनुमति होगी।

इन आईपीओ की होगी लिस्टिंग

अगले हफ्ते शेयर मार्केट में स्विगी समेत चार आईपीओ की लिस्टिंग होगी। सभी आईपीओ मेन बोर्ड के हैं।
Sagility India की लिस्टिंग 12 नवंबर को होगी। वहीं Swiggy और ACME Solar Holdings की लिस्टिंग 13 नवंबर को होगी। इसके अलावा Niva Bupa Health Insurance की लिस्टिंग 14 नवंबर को होगी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top