Markets

Godrej Properties का शुद्ध ऋण Q2 में बढ़कर 7572 करोड़ रुपये पर, 6000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी

Last Updated on नवम्बर 11, 2024 0:24, पूर्वाह्न by Pawan

Godrej Properties share: रियल्टी फर्म गोदरेज प्रॉपर्टीज का शुद्ध ऋण चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में दो फीसदी बढ़कर 7572 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी भविष्य के विकास के लिए भूमि अधिग्रहण पर फोकस कर रही है। कंपनी की तरफ से जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही के नतीजों में यह जानकारी दी गई। अप्रैल-जून तिमाही के अंत में इसका शुद्ध ऋण 7432 करोड़ रुपये था। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 4.49 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 2684.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 74,651 करोड़ रुपये है।

6000 करोड़ रुपये जुटाएगी Godrej Properties

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने सिक्योरिटीज के इश्यू के जरिए 6000 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना बनाई है। बोर्ड ने पिछले महीने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। यह फंड इक्विटी शेयर, डिबेंचर, प्रेफरेंस शेयर और अन्य एलिजिबल सिक्योरिटीज सहित सिक्योरिटीज के इश्यू के जरिए जुटाए जाएंगे। यह फंड एक या अधिक चरणों में पब्लिक और/या प्राइवेट ऑफरिंग के जरिये जुटाया जा सकता है।

 

Godrej Properties का भूमि अधिग्रहण पर फोकस

गोदरेज प्रॉपर्टीज देश की लीडिंग डेवलपर्स में से एक है। दिल्ली-एनसीआर, मुंबई महानगर क्षेत्र (MMR), पुणे और बेंगलुरु में इसका कारोबार फैला हुआ है। गोदरेज प्रॉपर्टीज सक्रिय रूप से भूमि खरीद रही है और फ्यूचर प्रोजेक्ट्स के डेवलपमेंट के लिए भूमि मालिकों के साथ पार्टनरशिप भी कर रही है।

पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की बिक्री बुकिंग 84 फीसदी बढ़कर रिकॉर्ड 22,527 करोड़ रुपये हो गई, जो रियल्टी फर्मों में सबसे अधिक है। इसने चालू वित्त वर्ष के लिए 27,500 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग का लक्ष्य रखा है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top