Uncategorized

Delhi Weather: दिल्ली में छाया घना कोहरा, IGI एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी हुई जीरो, 7 फ्लाइट का रूट बदला

Last Updated on नवम्बर 13, 2024 12:52, अपराह्न by

Delhi air pollution: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार (13 नवंबर) को इस मौसम में पहली बार घना कोहरा देखने को मिला। घने कोहरे के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी जीरो हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि कम विजिबिलिटी के कारण कुछ उड़ानों के रूट्स बदल दिए गए। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी शून्य मीटर दर्ज की गई, जबकि विभिन्न स्थानों पर रनवे विजुअल रेंज 125 से 500 मीटर के बीच रही।

IMD ने बताया कि बुधवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे बहुत घना कोहरा छाना शुरू हुआ, जिससे राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्सों में धुंध छा गई। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया, “सुबह तक दिल्ली में कोहरे की मोटी परत छा गई, जिससे कुछ क्षेत्रों में विजिबिलिटी घटकर 125 मीटर रह गई।”

इस बीच, लगातार 15 वें दिन भी वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में रही। सुबह 9 बजे इसका स्तर 366 रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, आनंद विहार और आया नगर सहित दो निगरानी केंद्रों ने वायु गुणवत्ता को ‘गंभीर’ कैटेगरी में बताया। मौसम विभाग ने दिन के समय हल्का कोहरा छाए रहने और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।

 

7 उड़ानों का रूट बदला

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सुबह कम विजिबिलिटी के कारण विमान परिचालन प्रभावित हुआ। दिल्ली एयरपोर्ट पर आने वाली कम से कम सात उड़ानों के रूट्स में बदलाव किया गया। वहीं कई विमानों के परिचालन में देरी हुई। मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली में सुबह 5.30 बजे के आसपास बहुत घना कोहरा छाना शुरू हो गया और शहर के विभिन्न हिस्सों में विजिबिलिटी कम हो गई।

एक अधिकारी ने बताया कि खराब मौसम के कारण सुबह सात बजे से छह उड़ानों को जयपुर भेजा गया है। वहीं एक को लखनऊ की ओर रवाना किया गया। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि कुछ विमानों के परिचालन में देरी हुई है। फिलहाल, विजिबिलिटी की स्थिति में सुधार हो रहा है। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) देश के सबसे व्यस्त हवाईअड्डों में से एक है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top