Markets

अगले हफ्ते इन 4 स्टॉक्स में होगी कमाई, बाजार गिर कर बंद होने से पहले दिग्गज एक्सपर्ट्स ने कराई ट्रेडिंग

Last Updated on November 15, 2024 9:06, AM by

कारोबारी नजरिये से छोटे हफ्ते के आखिरी दिन बिकवाली के चलते बाजार गिर कर बंद हुआ। आयशर मोटर्स, दीपक नाइट्राइट, अपोलो टायर्स, इंडियन होटल्स, और ओबेरॉय रियल्टी के शेयर में लॉन्ग बिल्डअप देखने को मिला। संवर्धन मदरसन, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज पीरामल एंटरप्राइजेज, आरती इंडस्ट्रीज, डीएलएफ के शेयर शॉर्ट कवरिंग नजर आई। जबकि पीआई इंडस्ट्रीज, एचयूएल, आईजीएल, ब्रिटानिया और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने एबीबी इंडिया, डॉ रेड्डीज, इंडसइंड बैंक और एमी ऑर्गेनिक्स के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-

Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत का सस्ता ऑप्शनः ABB India

Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने कहा कि एबीबी इंडिया के स्टॉक में नवंबर की एक्सपायरी वाली पुट खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 6700 के स्ट्राइक वाली पुट 151 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 210 से 250 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 80 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

rachanavaidya.in की रचना वैद्य का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः Dr Reddys Future

rachanavaidya.in की रचना वैद्य ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से डॉ रेड्डीज के स्टॉक में बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 1200 से 1180 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 1250 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 1229 रुपये के लेवल पर बिकवाली करनी चाहिए।

निफ्टी 23500 के नीचे फिसला तो आ सकती है 300 प्वाइंट्स की गिरावट, जानें किन स्टॉक्स में ट्रेड से होगा मुनाफा

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का चार्ट का चमत्कार शेयरः IndusInd Bank

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने आज के लिए चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में इंडसइंड बैंक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 1018 रुपये के स्तर पर बिकवाली कर सकते हैं। इसमें 1036 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 985 रुपये के लेवल तक जा सकता है।

JM Financial के आशीष चतुरमोहता का मिडकैप फंडा स्टॉकः Ami Organics

JM Financial के आशीष चतुरमोहता ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज एमी ऑर्गेनिक्स के स्टॉक में 2049 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें मध्यम से लंबी अवधि में 2300 रुपये के अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1950 के लेवल पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी उन्होंने दी।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top