Uncategorized

चीन के इस ऐलान से एल्युमीनियम और Soyoil की कीमतों में उछाल, जानिए क्या है पूरा मामला

Last Updated on नवम्बर 17, 2024 3:10, पूर्वाह्न by Pawan

चीन के वित्त मंत्रालय ने 15 नवंबर को बड़ा ऐलान किया। उसने कहा कि सरकार कमोडिटीज और दूसरे प्रोडक्ट्स के एक्सपोर्ट पर टैक्स में रिबेट घटाने या खत्म करने जा रही है। यह फैसला 1 दिसंबर से लागू हो जाएगा। इस फैसले के तहत कुछ रिफाइंड ऑयल प्रोडक्ट्स, फोटोवोलाटिक्स, बैटरीज और कुछ नॉन-मेटालिक मिनरल प्रोडक्ट्स भी आएंगे।

कई प्रोडक्ट्स पर टैक्स रिबेट खत्म हो जाएगा

इन प्रोडक्ट्स के एक्सपोर्ट पर टैक्स रिबेट 13 फीसदी से घटकर 9 फीसदी रह जाएगा। चीन की सरकार ने एल्युमीनियम (aluminium), कॉपर प्रोडक्ट्स (Copper Products), केमिकली मोडिफॉयड एनिमल, प्लांट और माइक्रोबायल ऑयल और फैट्स के एक्सपोर्ट टैक्स पर रिबेट खत्म करने का फैसला किया है।

एलएमई में एल्युमीनियम की कीमतों में उछाल

चीन की सरकार के इस ऐलान से लंदन मेटल एक्सचेंज में एल्युमीनियम की कीमतों में उछाल देखने को मिला। माना जा रहा है कि चीन की सरकार के इस फैसले से अंतरराष्ट्रीय बाजार में चीन की तरफ से एल्युमीनियम की सप्लाई में कमी आ सकती है। इस खबर का असर US Soyoil Prices पर भी देखने को मिला। उम्मीद है कि यूज्ड चाइनीज कुकिंग ऑयल पर भी इस फैसले का असर पड़ेगा।

यूज्ड कुकिंग ऑयल का अमेरिका को एक्सपोर्ट

चीन यूज्ड कुकिंग ऑयल का एक्सपोर्ट अमेरिका और यूरोप को करता है। ये देश चीन के यूज्ड कुकिंग ऑयल का इस्तेमाल बायोफ्यूल में करते हैं। इससे सोयऑयल जैसे फीडस्टॉक का उत्पादन होता है। चीन का यूज्ड कुकिंग ऑयल एक्सपोर्ट कस्टम के लिहाज से केमिकली मोडिफायड एनिमल, प्लांट या माइक्रोबायल ऑयल और फैट्स कैटेगरी के तहत आता है। इन प्रोडक्ट्स के एक्सपोर्ट पर टैक्स रिबेट पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top