Markets

अदाणी ग्रुप खरीद सकता है यह कंस्ट्रक्शन कंपनी, शेयर में 12% की तेजी, ₹700 के पार पहुंचा भाव

PSP Projects share price: कंस्ट्रक्शन कंपनी पीसपी प्रोजेक्ट्स के शेयरों में आज 19 नवंबर को 12 फीसदी तक की तगड़ी तेजी आई। ऐसी खबरे हैं कि अडानी ग्रुप इस कंपनी की मेजॉरिटी हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत कर रहा है। इसी खबर के बाद आज PSP प्रोजेक्ट्स के शेयरों में यह तूफानी तेजी देखने को मिली। हमारे सहयोगी CNBC-TV18 ने सूत्रों के हवाले से बताया कि PSP प्रोजेक्ट्स की करीब 60.14 फीसदी हिस्सेदारी को खरीदने के लिए अदाणी ग्रुप उसके प्रमोटरों के साथ बात कर रहा है। अगर यह डील होती है, तो अदाणी ग्रुप को नियमों के मुताबिक बाकी माइनॉरिटी शेयरधारकों से भी करीब 26 फीसदी अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदने के लिए ओपन ऑफर लाना पड़ सकता है।

गुजरात मुख्यालय वाली PSP प्रोजेक्ट्स का मार्केट कैपिटलाइजेशन फिलहाल करीब 2,800 करोड़ रुपये है। दोपहर 2 बजे के करीब, PSP प्रोजेक्ट्स के शेयर 11.36 फीसदी की तेजी के साथ 716.85 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। आज की तेजी के बावजूद, पिछले एक साल में शेयर में करीब 8 फीसदी की गिरावट आई है।

यह संभावित डील अदाणी ग्रुप की महत्वाकांक्षी अधिग्रहण रणनीति के मुताबिक है। मिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अदाणी ग्रुप इस वित्त वर्ष के अंत 5-7 बिलियन डॉलर के निवेश की योजना बना रहा है। ग्रुप की योजना सीमेंट, एयरपोर्ट्स, डिफेंस, पोर्ट्स, पावर और कंज्यूमर गुड्स जैसे सेक्टर में अपनी उपस्थिति बढ़ाने पर फोकस करने की है।

अदाणी ग्रुप की आक्रामक विस्तार योजना पर पिछले साल अमेरिकी शॉर्ट-सेलर फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च की एक रिपोर्ट के बाद कुछ समय के लिए ब्रेक लग गया था। हालांकि कई हालिया डील से यह संकेत मिल रहे हैं कि ग्रुप ने वापस अपनी योजना पर काम करना शुरू कर दिया है। अदाणी ग्रुप ने हाल ही में 3,204 करोड़ रुपये की एक डील में आईटीडी सीमेंटेशन में 46.64 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। इससे पहले इसने 8,100 करोड़ रुपये में CK बिड़ला ग्रुप की कंपनी ओरिएंट सीमेंट का अधिग्रहण किया था।

PSP प्रोजेक्ट्स के अधिग्रहण से अदाणी ग्रुप के कंस्ट्रक्शन पोर्टफोलियो को मजबूती मिल सकती है। यह कंपनी इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स में महारत रखती है

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top