Last Updated on नवम्बर 25, 2024 11:28, पूर्वाह्न by Pawan
BitCoin Roars: मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वॉइन ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। लेकिन कितना, इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि 14 साल में ही इसने 10 हजार डॉलर के निवेश पर ही मामूली करोड़पति नहीं बल्कि 2048 करोड़ डॉलर का मालिक बना दिया। सिर्फ इतने लंबे समय में ही नहीं बल्कि इसी महीने की बात करें तो महज 20 दिनों में इसके भाव करीब 15000 डॉलर बढ़े हैं यानी कि 20 ही दिन में 33 फीसदी का रिटर्न मिल गया और डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में यह और उछल सकता है।
14 साल में 201106544.72% रिटर्न
क्वॉइनमार्केटकैप पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक करीब 14 साल पहले बिटक्वॉइन के भाव 15 जुलाई 2010 को 0.04865 डॉलर पर थे जो इसके लिए रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 14 साल में यह 201106544.72% ऊपर उछलकर दो दिन पहले 23 नवंबर 2024 को 9,655.50 डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। फिलहाल यह 97,867.35 डॉलर के भाव पर है जो रिकॉर्ड हाई से 1.79 फीसदी डाउनसाइड है।
BitCoin की तेजी को Donald Trump की जीत ने किया सपोर्ट
बिटक्वॉन के भाव इस साल जनवरी में 40 हजार डॉलर के नीचे आ गए थे और अब यह 1 लाख डॉलर के करीब है यानी कि इस साल बिटक्वॉइन के भाव करीब ढाई गुना ऊपर चढे हैं। इस महीने इसकी तेजी को एक समय क्रिप्टो के आलोचक रहे डोनाल्ड ट्रंप की अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत से सपोर्ट मिला है। ट्रंप ने चुनाव प्रचार के दौरान क्रिप्टो रिजर्व बनाने और इससे जुड़ी नीतियों को आसान बनाने का वादा किया था और इसी वजह से ट्रंप की जीत ने इसमें चाबी भरी है।
Ethereum ने भी बरसाए डॉलर
मार्केट कैप के हिसाब से दूसरा सबसे बड़ा क्रिप्टो एथेरियम भी रिटर्न के मामले में सोने-चांदी और शेयर मार्केट से इक्कीस साबित हुई है। 22 अक्टूबर 2015 को यह $0.4209 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर था। महज 9 साल में यह 801815.04% उछलकर 16 नवंबर 2021 को यह 4,891.70 डॉलर के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। फिलहाल इस हाई से यह 31 फीसदी से अधिक डाउनसाइड 3371.66 डॉलर पर है।