Uncategorized

इंफ्रा कंपनी को मिले ₹1114 करोड़ के बड़े इंटरनेशनल ऑर्डर, सालभर में दिया 84.32% रिटर्न, फोकस में रहेगा स्टॉक

Last Updated on November 25, 2024 21:57, PM by Pawan

 

KEC International Order: आरपीजी ग्रुप की इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी KEC इंटरनेशनल को ओमान और अमेरिका में ट्रांसमिशन लाइन और हार्डवेयर पोलों की आपूर्ति के लिए 1,114 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है. यही नहीं रेलवे के क्षेत्र में,कंपनी ने भारत में मेट्रो ओवरहेड इलेक्ट्रिफिकेशन (OHE) के लिए भी ऑर्डर मिला है. कंपनी ने शेयर बाजार को ये जानकारी दी है. सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान KEC इंटरनेशनल का शेयर दमदार तेजी के साथ बंद हुआ है.

KEC International Order: ओमान में बिछाई जाएगी 400 KV ट्रांसमिशन लाइन

KEC इंटरनेशनल की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी ओमान में 400 केवी ट्रांसमिशन लाइन बिछाएगी. वहीं, अमेरिका में टावरों, हार्डवेयर और पोलों की आपूर्ति करेगी. कंपनी को  मेट्रो ओवरहेड इलेक्ट्रिफिकेशन के लिए एक ऑर्डर मिला है, इसमें उन्नत तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके अलावा कंपनी के केबल सेगमेंट को भारत और विदेशों में ग्राहकों को अलग-अलग किस्म के केबलों की सप्लाई के लिए ऑर्डर मिले हैं.

KEC International Order: ऑर्डर बुक में 50 फीसदी की ग्रोथ 

KEC International के एमडी और सीईओ विमल केजरीवाल ने कहा, ‘”हम अपने सभी बिजनेस सेगमेंट में मिले अलग-अलग ऑर्डरों से खुश हैं. सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात के पिछले ऑर्डरों के साथ ओमान में ऑर्डर ने मिडिल ईस्ट में हमारे नेतृत्व की स्थिति को और मजबूत किया है. इन नए ऑर्डरों के साथ, हमारी साल-दर-साल ऑर्डर की मात्रा 14,600 करोड़ रुपये है, जो पिछले साल की तुलना में 50% की हेल्दी ग्रोथ दर्शाती है.

KEC International Order: 4.24 फीसदी तेजी के साथ बंद हुआ कंपनी का शेयर, सालभर में 84.32% रिटर्न

सोमवार को BSE पर KEC International का शेयर 4.24% या 42.30 अंकों की तेजी के साथ 1040.95 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 4.68 % या 46.80 अंक चढ़कर 1,046 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 1,075 रुपए और 52 वीक लो 566.15 रुपए है. KEC International का शेयर इस साल 72.74% तक चढ़ चुका है. पिछले छह 35.44%  और पिछले एक साल में 84.32% रिटर्न दिया है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top