Markets

Enviro Infra Engineers की स्टॉक मार्केट में शानदार शुरुआत, शेयर 48% प्रीमियम पर लिस्ट

Last Updated on नवम्बर 29, 2024 10:48, पूर्वाह्न by Pawan

Enviro Infra Engineers Share Listing: एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के शेयरों की 29 नवंबर को शेयर बाजार में अच्छी शुरुआत हुई। शेयर बीएसई पर आईपीओ प्राइस 148 रुपये से 47.30 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 218 रुपये पर​ लिस्ट हुआ। एनएसई पर शेयर ने 48.64 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 220 रुपये पर शुरुआत की।

कंपनी का 650.43 करोड़ रुपये का इश्यू 22 नवंबर को ओपन हुआ था और 26 नवंबर को बंद हुआ। IPO को शानदार रिस्पॉन्स मिला था और यह लगभग 90 गुना सब्सक्राइब हुआ था। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 157 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा लगभग 154 गुना, रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 24.48 गुना और एंप्लॉयीज के लिए रिजर्व हिस्सा 37.77 गुना भरा था।

IPO में 572.46 करोड़ रुपये के 3.87 करोड़ नए शेयर जारी हुए। साथ ही 77.97 करोड़ रुपये के 53 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहा। IPO से पहले कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स से 194.69 करोड़ रुपये जुटाए।

 

IPO के पैसों का कैसे करेगी इस्तेमाल

कंपनी के प्रमोटर संजय जैन, मनीष जैन, रितु जैन और सांची जैन हैं। IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने, सब्सिडियरी EIEL Mathura Infra Engineers Private Limited में निवेश, उधारी को आंशिक या पूर्ण रूप से चुकाने, अनआइडेंटिफाइड एक्वीजीशंस के जरिए इनऑर्गेनिक ग्रोथ की फंडिंग और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

Enviro Infra Engineers की वित्तीय स्थिति

वित्त वर्ष 2024 में एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स का नेट प्रॉफिट बढ़कर 110.5 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2023 में 55 करोड़ रुपये से 101% अधिक है। इस अवधि के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 338.1 करोड़ रुपये से 115.6% बढ़कर 728.9 करोड़ रुपये हो गया। जून 2024 को समाप्त तीन महीने की अवधि में मुनाफा 30.8 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 205.6 करोड़ रुपये रहा।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top