Last Updated on दिसम्बर 3, 2024 16:25, अपराह्न by Pawan
Vakrangee Ltd के शेयरों में आज 3 दिसंबर को 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया है। इस समय यह स्टॉक BSE पर 26.54 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, फर्म ने पूरे देश में बैंकिंग सर्विसेज देने के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 2860.58 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 37.72 रुपये और 52-वीक लो 18.40 रुपये है।
Vakrangee का बयान
कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “Vakrangee 14000 से ज़्यादा बैंकिंग BC पॉइंट्स के साथ फाइनेंशियल इनक्लुजन के क्षेत्र में लीडिंग कंपनियों में से एक के रूप में उभरी है। यह 6000 से ज्यादा एटीएम के साथ ग्रामीण भारत में चौथा सबसे बड़ा एटीएम ऑपरेटर है।
कंपनी ने आगे कहा, “यह साझेदारी Vakrangee के नेटवर्क के विस्तार में तेजी लाएगी, जिससे देश के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में हमारी उपस्थिति मजबूत होगी। इसके अलावा, इससे बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं तक पहुंच में वृद्धि होगी, जिससे देश भर में फाइनेंशियल इनक्लुजन को बढ़ावा मिलेगा।”
Vakrangee के शेयरों का प्रदर्शन
पिछले एक महीने में Vakrangee के शेयरों में करीब 3 फीसदी की तेजी आई है। पिछले 6 महीने में यह स्टॉक करीब 16 फीसदी चढ़ा है। इस साल अब तक इसके निवेशकों को करीब 38 फीसदी का रिटर्न मिला है। पिछले एक साल में इसमें 42 फीसदी की तेजी देखी गई है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।