Markets

DGCA से मिला अप्रूवल, Nitiraj Engineers के शेयर बने रॉकेट, उछलकर पहुंचा 10% के अपर सर्किट पर

Last Updated on दिसम्बर 4, 2024 12:32, अपराह्न by Pawan

Nitiraj Engineers Shares: घरेलू स्टॉक मार्केट में ओवरऑल खरीदारी माहौल के बीच नीतिरीज इंजीनियर्स के शेयर रॉकेट बन गए। लगातार चार कारोबारी दिनों की तेजी के बाद एकाएक कंपनी को विमान नियामक संस्था डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) से एक अप्रूवल मिला तो आज शेयर 10 फीसदी उछलकर अपर सर्किट पर चले गए। आज की धमाकेदार तेजी को मिलाकर पांच कारोबारी दिनों में यह 15 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़ चुका है। फिलहाल NSE पर यह 10 फीसदी के अपर सर्किट 244.44 रुपये के भाव पर है।

DGCA की किस मंजूरी पर Nitiraj Engineers बना रॉकेट?

नीतिराज इंजीनियर्स 3 दिसंबर को एनएसई को भेजी गई जानकारी में बताया कि विमान नियामक डीजीसीए ने कंपनी को ड्रोन रिमोट पायलट ट्रेनिंग ऑर्गेनाइजेश (RPTO) के रूप में मंजूरी दे दी है। अब कंपनी इसके आधिकारिक ऑथराइजेशन सर्टिफिकेट का इंतजार कर रही है जो डाक के जरिए इसे भेजा जाएगा। RPTO ऐसा ऑर्गेनाइजेशन है जो ड्रोन पाइलट्स को ट्रेनिंग देती है और इसके लिए डीजीसीए से मंजूरी लेनी होती है। इसका काम यह सुनिश्चित करना होता है तो ड्रोन उड़ाने वालों का कायदे से प्रशिक्षण मिला है।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

नीतिराज इंजीनियर्स के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। पिछले साल 18 दिसंबर 2023 को यह 108.05 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 7 महीने में यह 180 फीसदी से अधिक उछलकर 18 जुलाई 2024 को 303.00 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस हाई से यह 19 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है। अब कारोबारी सेहत की बात करें तो सितंबर 2024 तिमाही में इसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 1.61 करोड़ रुपये से तेजी से गिरकर 2.02 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हासिल हुआ। इस दौरान ऑपरेशनल रेवेन्यू भी 15.91 करोड़ रुपये से गिरकर 12.56 करोड़ रुपये पर आ गया।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top