Uncategorized

IPO लिस्टिंग पर शानदार कमाई कराने वाली Power कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर 3% से ज्यादा चढ़ा

IPO लिस्टिंग पर शानदार कमाई कराने वाली Power कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर 3% से ज्यादा चढ़ा

Last Updated on December 10, 2024 9:20, AM by Pawan

Waaree Energies Order: बाजार में कमजोरी के बीच रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की दिग्गज कंपनी वारे एनर्जीज (Waaree Energies) के लिए गुड न्यूज है. पावर कंपनी को एक बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है. सोमवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में पावर कंपनी ने कहा, 1 GW सोलर मॉड्यूल्स सप्लाई का ऑर्डर हासिल हुआ है. ऑर्डर मिलने की खबर से शेयर में तेजी दर्ज की गई. BSE पर शेयर 3.16% चढ़कर 2992.45 रुपये पर पहुंच गया. हालांकि, कारोबार के अंत में पावर स्टॉक (Power Stocks) 2.44% की बढ़त के साथ 2971.45 रुपये पर बंद हुआ. बता दें कि वारी एनर्जी देश की सबसे बड़ी सोलर पीवी मॉड्यूल मैन्युफैक्चरर है.

Waaree Energies Order: 1 GW सोलर मॉड्यूल्स सप्लाई का ऑर्डर

एक्सचेंज फाइलिंग में पावर कंपनी Waaree Energies ने बताया कि यह ऑर्डर भारत में रिन्युएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स के स्वामित्व, डेवलपमेंट और ऑपरेटिंग के बिजनेस में लगे एक प्रसिद्ध ग्राहक से मिला है. Waaree Energies ने कहा कि इस एकमुश्त ऑर्डर के लिए सोलर मॉड्यूल की सप्लाई चालू वित्त वर्ष में ही शुरू होने वाली है और वित्त वर्ष 2026 तक भी जारी रहेगी. कंपनी ने इस ऑर्डर की फाइनेंशियल डीटेल्स खुलासा नहीं किया है.

 

पिछले हफ्ते रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी ने बताया कि उसे सोलर PV मॉड्यूल सप्लाई का ऑर्डर मिला है, जिसमें उसे 364 MWp, 160 MWp मॉड्यूल सप्लाई करना है. कंपनी FY25, FY26 में ऑर्डर पूरा करेगी.  इसके पहले कंपनी ने 26 नवंबर को बताया था कि उसे सेक्टर में काम करने वाली एक कंपनी से 600 MWp के सोलर मॉड्यूल की सप्लाई का ऑर्डर मिला था. कंपनी ने इन दोनों ही ऑर्डर की फाइनेंशियल डीटेल्स नहीं दी हैं.

Waaree Energies: Q2 में ₹375.66 करोड़ का मुनाफा

Waaree Energies का 30 सितंबर को खत्म हुई तिमाही में मुनाफा 375.66 करोड़ रुपए रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 320.12 करोड़ रुपए था. दूसरी तिमाही में वारी एनर्जी की कुल इनकम सालाना आधार पर 3,558.54 करोड़ रुपए से बढ़कर 3,663.46 करोड़ रुपए हो गई है. वहीं, चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में कंपनी का मुनाफा 17.98% रुपए बढ़कर 776.78 करोड़ रुपए हो गया है. पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में ये 658.39 करोड़ रुपए थी. Waaree Energies का कामकाजी मुनाफा दूसरी तिमाही में 613.93 करोड़ रुपए रहा है. पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 538.50 करोड़ रुपए था. सितंबर तिमाही में कंपनी का मार्जिन सालाना आधार पर 15.13% से बढ़कर 16.76%  हो गया है.

 

Waaree Energies IPO लिस्टिंग

Waaree Energies का आईपीओ अक्टूबर के महीने में आया था. इसका इश्यू प्राइस 1,503 रुपये प्रति शेयर था. 28 अक्टूबर को BSE और NSE पर शेयर की लिस्टिंग 66.3% प्रीमियम पर 2,500 रुपये पर हुई थी.

Waaree Energies Share Price

Waaree Energies स्टॉक का 52 वीक हाई 3,740.75 रुपये है और 52 वीक लो 2,294.55 रुपये है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 85,364.77 करोड़ रुपये है. एक हफ्ते में शेयर 8.51% और 2 हफ्ते में 14.45% तक चढ़ा है. लेकिन, एक महीने में शेयर में 5.18% की गिरावट आई है.

 

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top