Last Updated on December 9, 2024 23:34, PM by Pawan
Syngene International Block Deal: कॉन्ट्रैक्ट रिसर्च और मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज फर्म सिंजेन इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयरों में बड़ी ब्लॉक डील हो सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक बायोटेक्नोलॉजी फर्म बायोकॉन लिमिटेड द्वारा ब्लॉक डील के माध्यम से सिंजेन इंटरनेशनल में 2 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की संभावना है। इस बिक्री के लिए इंडिकेटिव प्राइस ₹825 प्रति शेयर तय किया गया है। सीएनबीसी टीवी-18 ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। कंपनी के शेयरों में आज 5.65 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक 867.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
Syngene International के Block Deal से जुड़ी डिटेल
इस मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इंडिकेटिव प्राइस करेंट मार्केट प्राइस (CMP) ₹867.90 प्रति शेयर से 0-4.9 फीसदी डिस्काउंट पर है। कुल ट्रांजेक्शन साइज ₹660 करोड़ होने का अनुमान है। सूत्रों ने कहा कि ब्लॉक सेल की शर्तों के अनुसार यह डील 60 दिनों की लॉक-इन पीरियड के अधीन होगा।
सिंजेन इंटरनेशनल ने बीते सितंबर तिमाही में ₹891 करोड़ का रेवेन्यू पोस्ट किया, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में ₹910 करोड़ से 2.1% कम है। सितंबर 2024 को समाप्त होने वाली छमाही में कुल रेवेन्यू ₹1680.7 करोड़ रहा, जो 2023 में इसी अवधि के दौरान दर्ज किए गए ₹1711.2 करोड़ से थोड़ा कम है।
Q2 FY2025 के लिए नेट प्रॉफिट ₹106.1 करोड़ रहा, जो Q2FY24 में ₹116.5 करोड़ से 8.9% कम है। तिमाही के दौरान कंपनी का खर्च ₹770.2 करोड़ तक पहुंच गया, जो वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही के ₹773.6 करोड़ से कम है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।