Last Updated on दिसम्बर 12, 2024 13:53, अपराह्न by Pawan
Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों ने आज 12 दिसंबर का कारोबार शुरू होने से पहले कई शेयरों को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की है। इसमें CONCOR, रैलिस इंडिया, L&T और सीएट जैसे दिग्गज स्टॉक शामिल हैं। इसके अलाव ब्रोकरेज ने स्टील और रियल एस्टेट सेक्टर को लेकर भी अपनी राय जाहिर की है। आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज की इन शेयरों को लेकर क्या राय है और उन्होंने इनके लिए क्या टारगेट प्राइस तय किए हैं।
1. कंटेनर कॉरपोरेशन (CONCOR)
ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने इस शेयर को बेचने की सलाह दी है और इसके लिए 710 रुपए का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि रेल कंटेनर ट्रैफिक में कमजोर ग्रोथ के चलते नतीजों में और गिरावट का जोखिम है। बढ़ते कॉम्पिटिशन के चलते मार्केट शेयर को लेकर भी चिंताएं हैं। पहली छमाही में 6% की सालाना ग्रोथ को कमजोर माना जा सकता है। कंपनी का मौजूदा ट्रैफिक रनरेट इसके महत्वाकांक्षी गाइडेंस पर सवाल उठाता है।
2. लार्सन एंड टुब्रो (L&T)
ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी ने इस शेयर को आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है और इसके लिए 4,210 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकेरज का कहना है कि पश्चिम एशिया में इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन (E&C) के काफी मौके हैं, जिसका कंपनी फायदा उठा सकती है। घरेलू स्तर पर भी राज्यों और केंद्र सरकार की पूंजीगत व्यय योजनाओं में कंपनी की चुनिंदा भागीदारी है।कंपनी की नई पहलें मध्यम अवधि में बड़े पैमाने पर विकास की संभावना दिखाती हैं।
3. रैलिस इंडिया (Rallis India)
ब्रोकरेज फर्म एंटीक ने इस शेयर को बेचने की सलाह दी है और इसका टारगेट प्राइस 310 रुपये प्रति शेयर रखा है। ब्रोकरेज का कहना है कि अगले 5-6 सालो में कंपनी की पैन-इंडिया पर बाजार हिस्सेदारी को दोगुना करने की योजना है।बीज कारोबार में भी कंपनी ने रेवेन्यू को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है। लंबी अवधि के लिहाज से रणनीति सही दिशा में, लेकिन एक्विजिशन एक प्रमुख चुनौती।
4. स्टील सेक्टर पर Morgan Stanley की राय
ब्रोकरेज ने इस सेक्टर में JSPL और JSW Steel को ओवरवेट की रेटिंग दी है और इनके लिए क्रमशः 1200 रुपये और 1150 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। वहीं Tata Steel ने इस शेयर को इक्वल वेट की रेटिंग दी है और इसके लिए 160 रुपये का टारगेट तय किया है। जबकि SAIL को इसने 115 रुपये के टारगेट के साथ अंडरवेट की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि 2025 में मार्जिन विस्तार के संकेत। हालांकि चीन में मांग की रिकवरी पर नजर रखनी होगी।
5. रियल एस्टेट सेक्टर पर HSBC की राय
ब्रोकरेज ने इस सेक्टर में गोदरेज प्रॉपर्टीज, DLF और शोभा लिमिटेड के स्टॉक को ‘Buy’ की रेटिंग दी है। वही ओबेरॉय रियल्टी को इसने होल्ड करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि ब्याज दर में कटौती और नए लॉन्च से सेक्टर को समर्थन मिलेगा। हालांकि मिड-इनकम स्तरों की ओर मांग का झुकाव होने से मार्जिन पर असर पड़ेगा।
ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने इस शेयर को न्यूट्रल रेटिंग दी है और इसके लिए 3,051 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। ब्रोकरेज का कहना है Camso अधिग्रहण से अंतरराष्ट्रीय और अधिक-मार्जिन वाले बिजनेस में बढ़ोतरी होगी। मांग में ग्रोथ और लागत में कमी से अगले कुछ सालों में मार्जिन 20% तक सुधरने की उम्मीद। मैनेजमेंट को उम्मीद है कि यह अधिग्रहण अगले 1-2 सालों में प्रति शेयर आय (EPS) में बढ़ोतरी करेगा।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।