Last Updated on दिसम्बर 12, 2024 13:55, अपराह्न by Pawan
Vedanta Share Price: वेदांता के शेयर आज 12 दिसंबर को सुबह के कारोबार के दौरान करीब 2 फीसदी तक उछलकर 526.60 रुपये के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। यह तेजी इस खबर के बाद आई है वेदांता मौजूदा वित्त वर्ष के लिए चौथा अंतरिम डिविडेंड जारी करने की तैयारी में है और इसके लिए कंपनी ने अगले हफ्ते अपने बोर्ड की बैठक बुलाई है। सुबह 10.45 बजे के करीब, वेदांता के शेयर 1.82 फीसदी की तेजी के साथ 523.70 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इसके साथ ही वेदांता का शेयर अब 2024 के मल्टीबैगर स्टॉक की लिस्ट में शामिल हो गया है। जनवरी से अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 103 फीसदी की तेजी आई है। वहीं पिछले एक साल में इसने में अपने निवेशकों को करीब 112.33 फीसदी का रिटर्न दिया है।
वेदांता ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की अगले हफ्ते सोमवार 16 दिसंबर को एक बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए चौथा अंतरिम डिविडेंड जारी करने पर विचार किया जाएगा और उसे मंजूरी दी जाएगी।
कंपनी ने कहा, “अगर डिविडेंड का ऐलान किया जाता है तो इसके लिए रिकॉर्ड डेट मंगलवार 24 दिसंबर तय किया जा रहा है।” रिकॉर्ड डेट के जरिए ही कंपनी डिविडेंड के लिए योग्य शेयरधारकों की पहचान करती है।
BSE पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, वेदांता पिछले एक साल में 4 बार अपने शेयरधारकों को डिविडेंड बांट चुकी है। कंपनी ने कुल 35 रुपये डिविडेंड के तौर पर बांटे हैं। हालिया सितंबर तिमाही में कंपनी ने 4,352 करोड़ का कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी 1,783 करोड़ रुपये के घाटे में रही थी। हालांकि कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान पिछले साल के मुकाबले 3.6 फीसदी घटकर 37,171 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका EBITDA तिमाही आधार पर 44 फीसदी बढ़कर 10,364 करोड़ रुपये रहा।
वेदांता ने पिछले एक साल में कब और कितने रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है, इसे आप नीचे दिए टेबल में देख सकते हैं-
| डिविडेंड का एक्स-डेट | राशि |
| 10 सितम्बर 2024 | 20 रुपये |
| 2 अगस्त 2024 | 4 रुपये |
| 24 मई 2024 | 11 रुपये |
| 27 दिसंबर 2023 | 11 रुपये |