Markets

Adani Group news : सुस्त बाजार में भी अदाणी ग्रुप के शेयरों में बंपर तेजी, FBI डायरेक्टर क्रिस्टोफर रे के इस्तीफे ने भरा जोश

Adani Group news : सुस्त बाजार में भी अदाणी ग्रुप के शेयरों में बंपर तेजी, FBI डायरेक्टर क्रिस्टोफर रे के इस्तीफे ने भरा जोश

Last Updated on दिसम्बर 12, 2024 14:12, अपराह्न by Pawan

Adani Group shares : बाजार में लगातार पांचवे सत्र में कंसोलिडेशन देखने को मिल रहा है। वीकली एक्सपायरी के दिन निफ्टी 80 प्वाइंट की छोटी रेंज में घूम रहा है। बैंक निफ्टी भी बिल्कुल फ्लैट है। लेकिन सुस्त बाजार में भी अदाणी ग्रुप शेयरों में आज अच्छी तेजी देखी देखने को मिल रही है। अदाणी एंटरप्राइजेज 44.75 अंक यानी 1.82 फीसदी की बढ़त के साथ 2502 रुपए के आपास कारोबार कर रहा है। वहीं, अदाणी 18.50 अंक यानी 1.50 फीसदी की बढ़त के साथ 1252 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। अदाणी पावर 30.10 रुपए यानी 5.80 फीसदी की तेजी के साथ 550 रुपए के आसपास दिख रहा।

अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी क्यों?

अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी की वजह पर नजर डालें ते FBI डायरेक्टर क्रिस्टोफर रे ने इस्तीफा दे दिया है। अब क्रिस्टोफर रे की जगह कुश पटेल लेंगे। क्रिस्टोफर रे के कार्यकाल में ही अदाणी ग्रुप पर रिश्वत के आरोप लगे थे। US कोर्ट में गौतम अदाणी समेत 8 लोगों के खिलाफ आरोप तय किया गया है। अब क्रिस्टोफर रे की विदाई से अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी आई है।

क्रिस्टोफर रे के इस्तीफे पर डोनाल्ड ट्रंप

इस बीच क्रिस्टोफर रे के इस्तीफे पर डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान आया है। जिसमें कहा गया है कि क्रिस्टोफर रे का इस्तीफा अमेरिका के लिए एक बड़ा दिन है। अब हम सभी अमेरिकियों के लिए कानून का शासन बहाल करेंगे। क्रिस्टोफर रे और एफबीआई ने बिना किसी कारण के मेरे घर पर अवैध रूप से छापा मारा। मुझ पर अवैध रूप से महाभियोग चलाने और झूठे केस में फंसाने की कोशिश की और अमेरिका की सफलता और भविष्य में हस्तक्षेप करने के लिए सब कुछ किया। कुश पटेल एजेंसी के इतिहास में एफबीआई का नेतृत्व करने के लिए सबसे योग्य नामित व्यक्ति हैं। कुश यह सुनिश्चित करने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि कानून-व्यवस्था और न्याय फिर से हमारे देश में वापस आ जाएगा।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top