Markets

रिलायंस पावर के शेयरों में लगा 5% का अपर सर्किट, SECI से मिला 930 MW का बड़ा सोलर प्रोजेक्ट

रिलायंस पावर के शेयरों में लगा 5% का अपर सर्किट, SECI से मिला 930 MW का बड़ा सोलर प्रोजेक्ट

Last Updated on दिसम्बर 12, 2024 16:14, अपराह्न by Pawan

Reliance Power Share Price: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयरों में आज 12 दिसंबर को 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि रिलायंस पावर की एक सहयोगी कंपनी को सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) से 930 मेगावाट का एक सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स मिला है। कंपनी ने बुधवार 11 दिसंबर को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसकी सहायक कंपनी रिलायंस एनयू सनटेक प्राइवेट लिमिटेड (रिलायंस NU सनटेक) को SECI की ओर से 9 दिसंबर 2024 को आयोजित एक ई-रिवर्स नीलामी में बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) के साथ 930 मेगावाट का एक सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट मिला है।

टेंडर की शर्तों के अनुसार, रिलायंस NU सनटेक को सोलर एनर्जी से चार्ज करने के लिए 465 मेगावाट/1,860 मेगावाट घंटे की न्यूनतम स्टोरेज कैपिसिटी भी लगानी होगी। कंपनी ने बताया कि अभी उसे SECI से लेटर ऑफ अवार्ड (LoA) मिलने का इंतजार है। SECI की XVII नीलामी में रिलायंस एनयू सनटेक ने ₹3.53 ($0.0416)/kWh के टैरिफ पर सफल बोली लगाकर प्रोजेक्ट हासिल किया।

कंपनी ने 1,000 मेगावाट/4,000 मेगावाट एनर्जी स्टोरेज सिस्टम्स के साथ इंटर-स्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम (ISTS) से जुड़ी सोलर एनर्जी की कुल 2,000 मेगावाट क्षमता के लिए मुकाबला कर रही पांच कंपनियों में से सबसे बड़ा व्यक्तिगत आवंटन हासिल किया।

 

यह परियोजना प्रतिदिन चार घंटे (या चार घंटे की डिस्चार्ज अवधि) की अधिकतम बिजली सप्लाई की गारंटी देगी। SECI 25 साल की अवधि के लिए रिलायंस NU सनटेक के साथ पावर परचेज एग्रीमेंट (PPA) करेगी और खरीदी गई सोलर एनर्जी को भारत में कई डिस्कॉम को बेचा जाएगा।

रिलायंस NU सनटेक, इस प्रोजेक्ट को बिल्ड-ओन-ऑपरेट (BOO) आधार पर विकसित करेगी और उसे ISTS या InSTS के साथ इंटरकनेक्शन के लिए सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (CERC) के नियमों के मुताबिक इंटरस्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम से जुड़ना होगा।

दोपहर 2.30 बजे के करीब, रिलायंस पावर के शेयर बीएसई पर 4.6 फीसदी की तेजी के साथ 46 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 92.48 फीसदी की तेजी आ चुकी है।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top