Last Updated on दिसम्बर 12, 2024 17:43, अपराह्न by Pawan
GHCL share price: केमिकल कंपनी जीएचसीएल लिमिटेड के शेयरों में आज 12 दिसंबर को 9 फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 5.93 फीसदी की बढ़त के साथ 739.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। वहीं, इंट्राडे में स्टॉक ने 759.50 रुपये के अपने 52-वीक हाई को छू लिया। दरअसल, कंपनी ने कहा कि उसे गुजरात के कच्छ में अपने सोडा ऐश ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट के लिए पर्यावरण मंजूरी मिल गई है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 7082.50 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक लो 434.95 रुपये है।
GHCL के प्रोजेक्ट को मिली भारत सरकार से मंजूरी
जीएचसीएल लिमिटेड के सोडा ऐश प्रोजेक्ट को भारत सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने 12 दिसंबर 2024 को मंजूरी मिल गई। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को फाइलिंग में बताया कि यह क्षेत्र में सोडा ऐश प्रोडक्शन कैपिसिटी का विस्तार करने के GHCL के प्रयासों के तहत किया गया है।
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार ने 12 दिसंबर 2024 के पत्र के माध्यम से गुजरात के कच्छ में स्थित कंपनी की सोडा ऐश ग्रीनफील्ड परियोजना के लिए पर्यावरण मंजूरी दे दी है।”
GHCL के शेयरों पर ब्रोकरेज की राय
इस सप्ताह की शुरुआत में 9 दिसंबर को एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज ने GHCL स्टॉक पर ‘Buy’ रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया। ब्रोकरेज ने दिसंबर 2025 तक ₹900 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों में आज की क्लोजिंग प्राइस से लगभग 22 फीसदी की तेजी की संभावना है।
कंपनी की चल रही रणनीतिक पहलों, जिसमें इसका विस्तार, हाई-मार्जिन डेरिवेटिव में एंट्री और बैकवर्ड इंटीग्रेशन प्रयास शामिल हैं, के चलते ब्रोकरेज ने केमिकल स्टॉक पर पॉजिटिव रुख अपनाया। एमके ग्लोबल के अनुसार, इन पहलों से आने वाले वर्षों में अहम ग्रोथ और प्रॉफिट मार्जिन में वृद्धि होने की उम्मीद है।
GHCL का फाइनेंशियल
GHCL लिमिटेड मुख्य रूप से सोडा ऐश (एनहाइड्रस सोडियम कार्बोनेट) के मैन्युफैक्चरिंग में लगी हुई है। सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही में GHCL लिमिटेड का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना 8.4 फीसदी बढ़कर 154.83 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 142.84 करोड़ रुपये था। हालांकि, कंपनी की कुल आय में मामूली गिरावट देखी गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में ₹816.65 करोड़ से घटकर ₹810.23 करोड़ रह गई।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।