Last Updated on दिसम्बर 12, 2024 21:31, अपराह्न by Pawan
वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार कमजोर नजर आया। सेंसेक्स, निफ्टी गिर कर बंद हुए। एफएंडओ सेटअप की बात करें तो अदाणी ग्रीन, मुथूट फाइनेंस, मैक्स हेल्थकेयर, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, कोफोर्ज के शेयरों में लॉन्ग बिल्डअप नजर आया। जबकि मैक्रोटेक डेवलपर्स, एलएंडटी टेक सर्विसेस, पॉलीकैब, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, मणप्पुरम फाइनेंस में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली। वहीं नालको, जुबिलेंड फूड, इंडस टावर्स, कॉनकोर और सिनजीन में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। उधर डॉ लाल पैथलैब्स, आरबीएल बैंक, रैमको सीमेंट्स और वोडाफोन आइडिया और एसआरएफ के शेयरों में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने सीडीएसएल, टाटा कम्यूनिकेशंस, वरुण ब्रेवरीज और केईआई इंडस्ट्रीज के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-
Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत का सस्ता ऑप्शनः CDSL
Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने कहा कि सीडीएसएल के स्टॉक में दिसंबर की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 1980 के स्ट्राइक वाली कॉल 40.50 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 50 से 70 से 80 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 25 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः Tata Communications
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से टाटा कम्यूनिकेशंस के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 1890 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 1819 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 1851 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।
Catalyst Wealth का प्रशांत सावंत का चार्ट का चमत्कार शेयरः Varun Beverages
Catalyst Wealth का प्रशांत सावंत ने आज के लिए चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में वरुण बेवरेजेज पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 646 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 630 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 670 रुपये के लेवल तक जा सकता है।
JM Financial के आशीष चतुरमोहता का मिडकैप फंडा स्टॉकः KEI Industries
JM Financial के आशीष चतुरमोहता ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज केईआई इंडस्ट्रीज के स्टॉक में 4575 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें मध्यम से लंबी अवधि में 5000 से 5100 रुपये का अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)