Markets

इस हफ्ते काफी बेहतर रही भारती एयरेटल के शेयरों की परफॉर्मेंस, तीन महीने में रिकॉर्ड परफॉर्मेंस

इस हफ्ते काफी बेहतर रही भारती एयरेटल के शेयरों की परफॉर्मेंस, तीन महीने में रिकॉर्ड परफॉर्मेंस

Last Updated on दिसम्बर 13, 2024 18:52, अपराह्न by Pawan

Shares of Bharti Airtel: भारती एयरटेल लिमिटेड का शेयर 13 दिसंबर को निफ्टी 50 इंडेक्स में सबसे ज्यादा बढ़त वाला स्टॉक रहा। कंपनी के शेयरों में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 4 पर्सेंट से भी ज्यादा की बढ़त रही। इस हफ्ते 5 में 4 कारोबारी सेशन में कंपनी के शेयरों में बढ़त रही। इस दौरान कंपनी के शेयरों में 5 पर्सेंट से ज्यादा की बढ़त रही और यह सितंबर के बाद स्टॉक की सबसे बेहतर परफॉर्मेंस है।

चार्ट्स में कंपनी का स्टॉक ओवरबॉट जोन में है और रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 63 है। अगर RSI 70 से ज्यादा है, तो इसका मतलब है कि स्टॉक ‘ओवरबॉट’ जोन में है। इस साल अब तक भारती एयरेटल के शेयरों में 63 पर्सेंट की बढ़त है और यह 2024 में निफ्टी 50 में चौथा सबसे बेहतर प्रदर्शन वाला स्टॉक है। भारती एयरटेल से ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करने वाले निफ्टी 50 के शेयरों में ट्रेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) शामिल हैं।

भारती एयरटेल के शेयरों ने 2019 से अब तक हर कैलेंडर ईयर में पॉजिटिव रिटर्न दिया है। कैलेंडर ईयर 2017 के बाद से यह भारती एयरटेल का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है। इस दौरान कंपनी के शेयरों में 73 पर्सेंट की बढ़त रही है। भारती एयरटेल के शेयरों को कवर करने वाले कुल 35 में से 29 एनालिस्ट्स ने कंपनी के स्टॉक को ‘बाय’ रेटिंग दी है, जबकि 4 ने ‘होल्ड’ करने की सलाह दी है। दो एनालिस्ट्स ने कंपनी के शेयरों को ‘सेल’ रेटिंग दी है।

न्यू स्ट्रीट रिसर्च ने भारती एयरटेल के लिए सबसे ज्यादा प्राइस टारगेट (2,070 रुपये) तय किया है। यह कंपनी के शेयरों के मौजूदा लेवल से तकरीबन 22 पर्सेंट ऊपर है। कंपनी के लिए सबसे कम टारगेट प्राइस 1,120 रुपये का है, जो एवेंड्स स्पार्क (Avendus Spark) ने दिया है। भारती एयरटेल का शेयर 13 दिसंबर को 4.4 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 1,682.5 रुपये पर बंद हुआ।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top