Uncategorized

Nacdac Infrastructure IPO Subscription: पहले दिन ही 51.19 गुना सब्सक्राइब, रिटेल निवेशकों ने लगाया सबसे ज्यादा दांव

Nacdac Infrastructure IPO Subscription: पहले दिन ही 51.19 गुना सब्सक्राइब, रिटेल निवेशकों ने लगाया सबसे ज्यादा दांव

Last Updated on दिसम्बर 18, 2024 8:06, पूर्वाह्न by Pawan

Nacdac Infrastructure IPO Subscription status: नैकडैक इंफ्रास्ट्रक्चर के आईपीओ को आज 17 दिसंबर को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। बोली के पहले दिन यह पब्लिक इश्यू नेगेटिव मार्केट सेंटीमेंट के बावजूद 51.19 गुना सब्सक्राइब हो गया। कंस्ट्रक्शन कंपनी ने इस आईपीओ के लिए 33-35 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी का इरादा इश्यू के जरिए 10 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसके तहत 28.6 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए गए हैं।

Nacdac Infrastructure IPO: कैटेगरीवाइज सब्सक्रिप्शन

BSE पर सब्सक्रिप्शन डेटा से पता चला कि मंगलवार को निवेशकों ने 21,183 आवेदनों के माध्यम से 10.64 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगाई, जबकि ऑफर साइज 20.8 लाख शेयर था।

 

निवेशकों में रिटेल निवेशक सबसे आगे रहे, जिन्होंने अपने रिजर्व हिस्से से 80.58 गुना अधिक बोली लगाई। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने अपने आवंटित कोटे से 47.54 गुना अधिक बोली लगाई, जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए आरक्षित हिस्सा 2.42 गुना सब्सक्राइब हुआ है।

19 दिसंबर तक कर सकेंगे निवेश

गाजियाबाद स्थित सिविल कॉन्ट्रैक्टर ने नए इश्यू की आय का उपयोग अपनी वर्किंग कैपिटल जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करने की योजना बनाई है। निवेशकों के पास इस आईपीओ में 19 दिसंबर तक निवेश का मौका रहेगा। GYR कैपिटल एडवाइजर्स इस आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top