Markets

IT stocks : एक्सेंचर के मजबूत नतीजों के बाद सुस्त बाजार में भी टी शेयरों में तेजी, टीसीएस 2% चढ़ा

IT stocks : एक्सेंचर के मजबूत नतीजों के बाद सुस्त बाजार में भी टी शेयरों में तेजी, टीसीएस 2% चढ़ा

Last Updated on दिसम्बर 20, 2024 11:36, पूर्वाह्न by Pawan

घरेलू आईटी कंपनियों के शेयरों में बाजार में सुस्ती के बावजूद 20 दिसंबर को शुरुआती कारोबार में तेजी आई। जिसकी वजह दुनिया की सबसे बड़ी आईटी कंपनी एक्सेंचर के उम्मीद से बेहतर तिमाही नतीजे और गाइडेंस में सुधार के संकेत मिलना रहा।

एक्सेंचर के अपवर्ड रेवेन्यू रिवीजन के उत्साहित होकर NYSE पर इन्फोसिस और विप्रो के अमेरिकन डिपॉजिटरी रिसीट्स (ADRs) में कल 2-3 फीसदी की बढ़त हुई। आज के कारोबार में भी आईटी शेयरों में तेजी दिख रही है टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयरों में लगभग 2 फीसदी की बढ़त हुई है और यह निफ्टी पर सबसे ज्यादा बढ़त दिखाने वाला शेयर बना है। इसके अलावा एमफैसिस, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स, एलएंडटी टेक और कोफोर्ज के शेयरों में 0.3-1 फीसदी की तेजी आई जिससे निफ्टी आईटी इंडेक्स 0.5 फीसदी ऊपर चला गया।

LSEG द्वारा जुटाए गए आंकड़ों के मुताबिक दुनिया की सबसे बड़ी आईटी कंपनी ने पहली तिमाही में 17.7 अरब डॉलर का रेवेन्यू दर्ज किया, जो बाजार के 17.12 अरब डॉलर के अनुमान से अधिक है। कंपनी ने अपने मजबूत तिमाही प्रदर्शन का श्रेय बाजारों और उद्योग समूहों के रेवेन्यू में आई बढ़त को दिया है। पहली तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 16.7 फीसदी तक पहुंच गया, जो साल-दर-साल 90 आधार अंकों की बढ़त और 167 बीपीएस की तिमाही बढ़त को दर्शाता है।

 

ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने एक्सेंचर के मजबूत Q1 रेवेन्यू की सराहना की है। उसका कहना है कंपनी को मिले बड़े सौदों में उम्मीद से अधिक तेजी की वजह से कंपनी की आय में मजबूत इजाफा हुआ है। इसे आईटी सेक्टर के लिए सकारात्मक संकेत के रूप में देखा जा रहा । दूसरी ओर फाइनेंशियल सर्विसेज में तेजी भारतीय आईटी कंपनियों के लिए अच्छा संकेत है। जेफरीज ने इंफोसिस, टीसीएस और कोफोर्ज को अपनी टॉप पिक में शामिल किया है। एक्सेंचर के संशोधित पूर्वानुमान के मुताबिक इस पूरे वर्ष की रेवेन्यू ग्रोथ 4 फीसदी से 7 फीसदी के बीच रहेगी। जबकि पहले इसका अनुमान 3 फीसदी से 6 फीसदी था।

डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top