Uncategorized

Jubilant FoodWorks ने मारा लंबा हाथ, coca cola india के साथ करार

Jubilant FoodWorks ने मारा लंबा हाथ, coca cola india के साथ करार

 

क्विक सर्विस रेस्टोरेंट चेन मसलन डोमिनोज पिज्जा, डंकिन डोनट्स का फ्रैंचाइजी अधिकार रखने वाली जुबिलैंट फूडवर्क्स ने कोका कोला इंडिया संग एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत वह अप्रैल से कोका कोला के विभिन्न उत्पादों की खरीद करेगी। कंपनी ने एक्सचेंज को भेजी सूचना में ये बातें कही है।

एमओयू के मुताबिक, यह करार दोनों पक्षकारों के बीच 1 अप्रैल से लागू होगा। कोका कोला इंडिया के पास विभिन्न उत्पादों का पोर्टफोलियो है, जिसमें लिम्का, स्प्राइट, थम्स अप जैसे ब्रांड शामिल हैं। एक्सचेंज को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा, हम स्पार्कलिंग बेवरिजेज उत्पाद और कुछ अन्य निश्चित उत्पाद कोका कोला कंपनी के अधिकृत बॉटलर से खरीदेंगे, जैसा कि एमओयू में पारिभाषित किया गया है। जुबिलैंट फूडवर्क्स ने भी अपनी सूचना में कहा है कि वह एमओयू के मुताबिक उत्पादों की विपणन गतिविधियों को भी अंजाम देंगे।

इस महीने अटलांटा की कोका-कोला ने ऐलान किया था कि वह जुबिलैंट भरतिया समूह के साथ करार के करीब हैं, जिसके तहत स्थानीय बॉटलिंग इकाई हिंदुस्तान कोका-कोला होल्डिंग्स की 40 फीसदी हिस्सेदारी बेची जाएगी। यह कदम कोका-कोला कंपनी की तरफ से वैश्विक स्तर पर बॉटलिंग परिचालन की रीफ्रैंचाइजिंग की रणनीति का हिस्सा है, जो परिसंपत्ति हल्का करने की रणनीति के तहत किया जा रहा है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top