Uncategorized

वारी एनर्जी को मिले दो बड़े सोलर प्रोजेक्ट, शेयर में लग गया अपर सर्किट, कल भी दिखाई दे सकती है तेजी

वारी एनर्जी को मिले दो बड़े सोलर प्रोजेक्ट, शेयर में लग गया अपर सर्किट, कल भी दिखाई दे सकती है तेजी

Last Updated on जनवरी 1, 2025 1:48, पूर्वाह्न by Pawan

नई दिल्ली: वारी एनर्जीज लिमिटेड की सहायक कंपनी वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (WRTL) को राजस्थान के बीकानेर में दो बड़े प्रोजेक्ट मिले हैं। कंपनी ने 2 गीगावाट के सोलर प्रोजेक्ट के लिए अब तक का सबसे बड़ा इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (EPC) कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है।

यह प्रोजेक्ट सनब्रीज रिन्यूएबल नाइन प्राइवेट लिमिटेड की ओर से दिया गया है जो जिंदल रिन्यूएबल्स की एक स्पेशल पर्पज व्हीकल (SPV) है। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य ऊर्जा दक्षता को बढ़ाना और पॉइंट ऑफ इंजेक्शन (POI) तक क्लीन एनर्जी की आपूर्ति सुनिश्चित करना है। WRTL सोलर प्लांट के डिजाइन, इंजीनियरिंग, खरीद, सप्लाई, कंस्ट्रक्शन, टेस्टिंग और कमीशनिंग का प्रबंधन करेगी।

शेयर में आ गई तेजी

इस कॉन्ट्रैक्ट को हासिल करने के बाद कंपनी के शेयर में कल यानी बुधवार को तेजी दिखाई दे सकती है। हालांकि इस कॉन्ट्रैक्ट का असर कंपनी के शेयरों पर मंगलवार को भी दिखाई दिया। मंगलवार को इसमें 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया। इस तेजी के बाद यह शेयर 1342.85 रुपये पर बंद हुआ। बुधवार को भी इसमें तेजी के आसार हैं।

डील पर क्या कहा कंपनी ने?

जिंदल रिन्यूएबल्स के अध्यक्ष भरत सक्सेना ने कहा, ‘कम उत्सर्जन वाले स्टील प्रोडक्शन के लिए वारी के साथ पार्टनरशिप सिर्फ शुरुआत है। इस तरह की कई और पहल होंगी क्योंकि हम रिन्यूएबल एनर्जी समाधानों को अपनाने में अग्रणी बने रहेंगे।’

वहीं वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के निदेशक वीरेन सी. दोशी ने कहा, ‘जिंदल रिन्यूएबल्स के साथ यह साझेदारी भारत और वैश्विक स्तर पर स्थायी ऊर्जा परिवर्तन को आगे बढ़ाने के हमारे प्रयासों में एक मील का पत्थर है।’

वारी को मिली संजीवनी!

वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड को मिले ये दो बड़े प्रोजेक्ट किसी संजीवनी से कम नहीं हैं। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों की स्थिति काफी खराब रही है। इसमें 6 महीने में 35 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि इस पूरे साल में कंपनी ने निवेशकों को 200 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है।

डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें। क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top