Last Updated on जनवरी 1, 2025 8:52, पूर्वाह्न by Pawan
नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार साल 2024 के अंतिम कारोबारी दिन मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे। विदेशी संस्थागत निवेशकों की निकासी लगातार जारी रहने और अंतरराष्ट्रीय बाजारों के कमजोर संकेतों के बीच ऐसा हुआ था। सेंसेक्स में 109 अंकों की गिरावट आई थी। जबकि निफ्टी लगभग फ्लैट रहा था। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 109.12 अंक यानी 0.14 फीसदी टूटकर 78,139.01 पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 687.34 अंक लुढ़ककर 77,560.79 पर आ गया था। हालांकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी शुरुआती गिरावट से काफी हद तक उबरने में सफल रहा था। अंत में 0.10 अंक की मामूली गिरावट के साथ 23,644.80 पर बंद हुआ था।इस तरह घरेलू बाजार में साल 2024 का समापन गिरावट के साथ हुआ था। हालांकि, साल में सेंसेक्स कुल 5,898.75 अंक यानी 8.16 फीसदी चढ़ा। जबकि निफ्टी में 1,913.4 अंक यानी 8.80 फीसदी की तेजी आई।
मंगलवार को कारोबार के दौरान सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से टेक महिंद्रा, जोमैटो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एचसीएल टेक्नोलॉजीज में गिरावट रही थी। दूसरी तरफ कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाटा मोटर्स के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए थे।
इन शेयरों में दिख रही खरीदारी
जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Avanti Feeds, Crisil, Rites, Godfrey Philips, Redington, NLC India और Chennai Petro शामिल हैं। इन शेयर ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयर में तेजी का संकेत देता है।
इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत
एमएसीडी (MACD) ने Easy Trip Planners, Adani Wilmar, Bajaj Holdings, Bharti Hexacom, Five-Star Business Finance, Adani Green Energy और Godrej Industries के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।
(डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।)