Uncategorized

कल्याण ज्वैलर्स का शेयर हुआ धड़ाम, ‘छापे’ और ‘FIR’ के चलते 13% तक आई गिरावट

कल्याण ज्वैलर्स का शेयर हुआ धड़ाम, ‘छापे’ और ‘FIR’ के चलते 13% तक आई गिरावट

नई दिल्ली: बुधवार को कल्याण ज्वैलर्स (Kalyan Jewellers India Ltd) के शेयर में बड़ी गिरावट आई। दिन में कारोबार के दौरान यह शेयर करीब 13 फीसदी तक गिर गया। कंपनी के शेयर में पिछले कई दिनों से लगातार गिरावट आ रही है। हालांकि कल यानी मंगलवार को इसमें कुछ तेजी आई थी, लेकिन आज फिर से गिरावट आ गई। यह गिरावट उन खबरों के चलते आई है जिनमें कहा गया है कि कंपनी पर न केवल इनकम टैक्स के छापे पड़े हैं बल्कि एक प्रमोटर पर एफआईआर भी दर्ज हुई है। हालांकि कंपनी ने इन आरोपों का खंडन किया है।

बढ़त के साथ हुई थी शुरुआत

बुधवार को कल्याण ज्वैलर्स के शेयर की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी। मंगलवार को यह शेयर 596.80 रुपये पर बंद हुआ था। बुधवार सुबह यह 600 रुपये पर खुला। खुलने के कुछ देर बाद यह 602.80 रुपये पर पहुंच गया, लेकिन इसके बाद इसमें गिरावट आनी शुरू हो गई।दोपहर 3 बजे तक कारोबार के दौरान यह करीब 13 फीसदी की गिरावट के साथ 522.75 रुपये पर आ गया था। इसके बाद इसमें थोड़ा सुधार आया। दोपहर 3 बजे यह 6.86 फीसदी की गिरावट के साथ 555.85 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

जनवरी में आया काफी नीचे

इस शेयर में इस साल 3 जनवरी से लगातार गिरावट देखी जा रही है। 2 जनवरी को यह शेयर बढ़त के साथ 787.75 रुपये पर बंद हुआ था। आज बुधवार को दोपहर 3 बजे यह 555.85 रुपये पर कारोबार कर रहा है। ऐसे में इसमें 3 जनवरी से लेकर अब तक करीब 30 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।

क्यों आई इतनी गिरावट?

मीडिया में आई कुछ खबरों के चलते कंपनी के शेयर में गिरावट आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी पर न केवल इनकम टैक्स के छापे पड़े हैं बल्कि इन्वेंट्री ओवर वैल्यूएशन के भी आरोप लगे हैं। साथ ही यह भी खबर सामने आई कि एक प्रमोटर पर एफआईआर भी दर्ज हुई है। हालांकि कंपनी ने इन आरोपों का खंडन करते हुए इन्हें गलत बताया है। वहीं दूसरी ओर कंपनी ने इन्वेंट्री घाटे को स्वीकार किया और कहा कि अधिकांश घाटे वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में हुए थे।

कंपनी ने हाल ही में तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित किए थे। इसके मुताबिक कंपनी का रेवेन्यू साल-दर-साल के आधार पर 39 फीसदी ज्यादा रहा। कंपनी का भारत में रेवेन्यू 41 फीसदी और मिडिल-ईस्ट में 22 फीसदी बढ़ गया। वहीं सेल में भी सालाना आधार पर 24 फीसदी की तेजी आई है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top