Uncategorized

Q3 Results: घाटे से मुनाफे में आई MCX, ₹160 करोड़ का कमाया मुनाफा, शेयर पर रखें नजर

Q3 Results: घाटे से मुनाफे में आई MCX, ₹160 करोड़ का कमाया मुनाफा, शेयर पर रखें नजर

 

MCX Q3 Results: बाजार बंद होने के बाद मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (MCX) ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही (Q3 Results) में कंपनी घाटे से मुनाफे में लौट आई है. दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 160 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. वहीं, आय में 57.4% की बढ़ोतरी हुई है. शेयर सोमवार (20 जनवरी) को 6017.35 रुपये पर बंद हुआ.

MCX Q3 Results: घाटे से मुनाफे में आई कंपनी

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी घाटे से मुनाफे में आ गई है. दिसंबर तिमाही में कंपनी को 160 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ. जबकि एक साल पहले इस तिमाही में कंपनी ने 5.4 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था. तीसरी तिमाही में कंपनी की आय 57.4 फीसदी बढडकर 301.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी की आय 191.5 करोड़ रुपये थी.

दिसंबर तिमाही में कंपनी का EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा ₹19.7 करोड़ के घाटे के मुकाबले 193.2 करोड़ रुपये रहा. इस दौरान कंपनी का EBITDA मार्जिन 64% पर रहा.

MCX Share Price

एमसीएक्स के स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो बीते 6 महीने में यह 57.37 फीसदी और पिछले एक साल में 87.39 फीसदी तक बढ़ चुका है. वहीं, पिछले 2 वर्ष में शेयर ने 282 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.  शेयर का 52 वीक हाई 7,046.70 रुपये और 52 वीक लो 2,917 रुपये है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top