Markets

Saifco Cements में 60% हिस्सेदारी खरीदेगी JK Cement, जम्मू-कश्मीर मार्केट में एंट्री की तैयारी

Saifco Cements में 60% हिस्सेदारी खरीदेगी JK Cement, जम्मू-कश्मीर मार्केट में एंट्री की तैयारी

JK Cement share price: दिग्गज सीमेंट कंपनी जेके सीमेंट ने सैफको सीमेंट्स की 60 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया है। इसके जरिए वह जम्मू और कश्मीर के मार्केट में एंट्री करेगी। दोनों कंपनियों ने शनिवार को एक संयुक्त बयान यह जानकारी दी। जेके सीमेंट के शेयरों में बीते शुक्रवार को 0.75 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 4754.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 36,729.15 करोड़ रुपये है।

174 करोड़ रुपये में हुई डील

बयान के अनुसार जेके ग्रुप की कंपनी 174 करोड़ रुपये में सैफको सीमेंट्स में 60 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी, जिसकी श्रीनगर के खुनमोह में एक इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है। श्रीनगर में सैफको की इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग यूनिट 54 एकड़ भूमि में फैली हुई है और इसकी क्लिंकर कैपिसिटी 2.6 लाख टन प्रति वर्ष और ग्राइंड (पीसने की) कैपिसिटी 4.2 लाख टन प्रति वर्ष है।

इसके अलावा, इसके पास 144.25 हेक्टेयर में फैले निजी चूना पत्थर भंडार हैं, जिनमें कुल खनन योग्य भंडार 12.9 करोड़ टन है। कंपनी ने कहा, “इस अधिग्रहण से कंपनी को जम्मू और कश्मीर क्षेत्र में अपना विस्तार करने में मदद मिलेगी।”

जेके सीमेंट की मैन्युफैक्चरिंग कैपिसिटी 2.42 करोड़ टन प्रति वर्ष है और राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश जैसे बाजारों में इसकी मजबूत उपस्थिति है। पिछले वित्त वर्ष (2023-24) में इसका कारोबार 86.30 करोड़ रुपये रहा।

जेके सीमेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर राघवपत सिंघानिया ने कहा कि यह अधिग्रहण जेके सीमेंट की वृद्धि यात्रा को गति देने की दिशा में एक अहम कदम है। जेके सीमेंट के संयुक्त प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी माधवकृष्ण सिंघानिया ने कहा कि सैफको का स्थान और समृद्ध चूना पत्थर भंडार हमारी समग्र क्षमता में अच्छी वृद्धि करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करते हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top