Markets

बाजार में दूसरे दिन रिकवरी का मूड, ऐसे में इन स्टॉक्स में दांव लगाने कम समय में मिलेगा ज्यादा मुनाफा

बाजार में दूसरे दिन रिकवरी का मूड, ऐसे में इन स्टॉक्स में दांव लगाने कम समय में मिलेगा ज्यादा मुनाफा

Last Updated on जनवरी 29, 2025 11:59, पूर्वाह्न by Pawan

Top 4 Intraday Stocks: बाजार में दूसरे दिन रिकवरी का मूड नजर आया। निफ्टी 100 प्वाइंट से ज्यादा चढ़कर 23100 के करीब पहुंचा। बैंक निफ्टी फ्लैट कारोबार करता दिखाई दिया। लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप में शानदार खरीदारी नजर आई। दोनों इंडेक्स करीब दो परसेंट उछले। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए प्रशांत सावंत ने एमफैसिस पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि सच्चितानंद उत्तेकर ने टाटा स्टील पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा प्रकाश गाबा ने चार्ट के चमत्कार के लिए एलएंडटी फाइनेंस पर दांव लगाया। जबकि संजीव होता ने इमामी पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Mphasis

Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने Mphasis के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें फरवरी की एक्सपायरी वाली 3000 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 114.30 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 155-170 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 85 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः Tata Steel Future

Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर ने Tata Steel में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Tata Steel में 130 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 134-138 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 128 रुपये पर लगाएं

चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः L&T Finance

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा ने बैंकिंग सेक्टर से L&T Finance पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि L&T Finance में 145 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 148-150 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 143 रुपये पर लगाएं।

चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः – Emami

Sharekhan के संजीव होता ने मिडकैप सेगमेंट से Emami का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Emami के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 563 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर मध्यम से लंबी अवधि में 670 रुपये का अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

(डिस्क्लेमरः stock market news पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top