Uncategorized

Ambuja Cements Q3 Results: अंबुजा सीमेंट ने लगाई मुनाफे की हैट्रिक, 242% बढ़ गई कमाई

Ambuja Cements Q3 Results: अंबुजा सीमेंट ने लगाई मुनाफे की हैट्रिक, 242% बढ़ गई कमाई

Last Updated on January 29, 2025 14:08, PM by Pawan

 

Ambuja Cements Q3 Results: अंबुजा सीमेंट ने चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही का प्रॉफिट रिपोर्ट जारी कर दिया है. इस क्वार्टर में कंपनी के मुनाफे में जबरदस्त वृद्धि दर्ज की है. कंपनी का मुनाफा 514 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,758 करोड़ रुपए हो गया है, जो कि विश्लेषकों के अनुमान (612.4 करोड़ रुपए) से कहीं अधिक है. हालांकि, कामकाजी मुनाफा और मार्जिन में गिरावट देखी गई है, जिससे परिचालन स्तर पर कुछ चुनौतियां बनी हुई हैं. हालांकि कंपनी के शेयर ने पिछले एक साल में 7.16% का निगेटि रिटर्न देखा गया है.

कंमाई में हुई शानदार ग्रोथ

कंपनी की कुल आय 4,422 करोड़ रुपए से बढ़कर 4,850 करोड़ रुपए हो गई, जो कि बाजार के अनुमान (4,554.7 करोड़ रुपए) से अधिक रही. यह वृद्धि मजबूत मांग और बिक्री में हुए सुधार को दर्शाती है. हालांकि, कंपनी का कामकाजी मुनाफा (EBITDA) 831 करोड़ रुपए से घटकर 407 करोड़ रुपए रह गया है. इसके अलावा, EBITDA मार्जिन भी 18.8% से गिरकर 8.4% हो गया है, जो कि निवेशकों के लिए चिंता का विषय हो सकता है.

सरकारी अनुदान में आया उछाल 

इस तिमाही में सरकार से मिले अनुदान में भारी बढ़ोतरी हुई है. यह अनुदान पिछले साल के 17 करोड़ रुपए से बढ़कर 193 करोड़ रुपए हो गया है. साथ ही, कंपनी की अन्य आय में भी बड़ा इजाफा हुआ है. यह 108 करोड़ रुपए से बढ़कर 771 करोड़ रुपए हो गई, जिससे कुल मुनाफे को मजबूती मिली.

क्या संकेत दे रहे हैं ये आंकड़े?  

कंपनी की आय उम्मीद से बेहतर रही, जो बाजार में मजबूत मांग को दर्शाती है. EBITDA और मार्जिन में गिरावट परिचालन लागत में वृद्धि का संकेत देती है. सरकारी अनुदान और अन्य आय में वृद्धि से शुद्ध मुनाफा बढ़ा है, लेकिन यह टिकाऊ लाभप्रदता का संकेत नहीं देता.

Ambuja Cements ने शुद्ध लाभ में शानदार उछाल दर्ज किया है, लेकिन ऑपरेटिंग मार्जिन में गिरावट चिंता का विषय हो सकता है. निवेशकों को आगे कंपनी की लागत प्रबंधन और मार्जिन सुधार की रणनीतियों पर नजर रखनी चाहिए. फिर उस हिसाब से इस कंपनी के शेयर में निवेश के बारे में सोचना चाहिए.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top