Markets

एक महीने में भारी गिरावट के बाद Zomato, Kalyan Jewellers और अन्य शेयरों में शानदार तेजी

एक महीने में भारी गिरावट के बाद Zomato, Kalyan Jewellers और अन्य शेयरों में शानदार तेजी

जोमैटो का स्टॉक 29 जनवरी को तकरीबन करीब 7 पर्सेंट तक उछल गया। इस स्टॉक में तकरीबन एक महीने में 20 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली थी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 29 जनवरी को जोमैटो का शेयर 6.87 पर्सेंट की बढ़त के साथ 222.50 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी के शेयर का 52 हफ्ते का निचला स्तर 132.35 रुपये है, जबकि 52 हफ्ते का हाई 304.7 रुपये है। इसका मार्केट कैपिटल तकरीबन 2 लाख करोड़ रुपये है।

इसी तरह, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेज का शेयर 29 जनवरी को 3.81 पर्सेंट ऊपर 670.60 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का निचला स्तर 345.36 रुपये है, जबकि 52 हफ्ते का हाई 1,064 रुपये है। इस स्टॉक का मार्केट कैपिटल 40,086 करोड़ रुपये है। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 30 पर्सेंट की गिरावट रही है।

कल्याण ज्वैलर्स (Kalyan Jewellers) का शेयरों में पिछले एक महीने में 43 पर्सेंट से भी ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 29 जनवरी को कंपनी का शेयर 2.43 पर्सेंट की गिरावट के साथ 448.70 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का निचला स्तर 322 रुपये है, जबकि 52 हफ्ते का उच्च स्तर 795 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैपिटल 46,162 करोड़ रुपये है।

अनंत राज का शेयरों में 29 जनवरी को अपर सर्किट लग गया और यह 10 पर्सेंट की बढ़त के साथ 587.95 रुपये पर बंद हुआ। पिछले एक हफ्ते के दौरान इस स्टॉक में तकरीबन 30 पर्सेंट की गिरावट हुई है। डीपसीक (DeepSeek) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल के असर की आशंका का असर कंपनी के शेयरों पर देखने को मिला है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का निचला स्तर 281 रुपये है, जबकि 52 हफ्ते का उच्च स्तर 948 रुपये है। इस स्टॉक का मार्केट कैपिटल 20,098 करोड़ रुपये है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top