Uncategorized

ITC Hotels की शानदार लिस्टिंग, दूसरी सबसे मूल्यवान होटल कंपनी बनी

ITC Hotels की शानदार लिस्टिंग, दूसरी सबसे मूल्यवान होटल कंपनी बनी

Last Updated on January 30, 2025 8:05, AM by Pawan

आईटीसी से अलग हुई हॉस्पिटैलिटी कंपनी आईटीसी होटल्स बुधवार को अलग से सूचीबद्ध हुई। करीब 36,139 करोड़ रुपए के बाजार मूल्यांकन के साथ यह दूसरी सबसे मूल्यवान सूचीबद्ध होटल कंपनी बन गई है। एनएसई पर 180 रुपये के उच्चस्तर और 171 रुपये के निचले स्तर को छूने के बाद यह शेयर अंत में 174 रुपये पर बंद हुआ जहां 439 करोड़ रुपये के शेयरों का कारोबार हुआ।

आईटीसी होटल्स में 40 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाली आईटीसी का शेयर एनएसई पर 0.51 फीसदी गिरकर 433 रुपये पर बंद हुआ जिससे कंपनी का मूल्यांकन 5.42 लाख करोड़ रुपये रहा। सूचीबद्ध कंपनियों में आईटीसी होटल्स का शेयर ईस्ट इंडिया होटल्स (ओबेरॉय समूह की हॉस्पिटैलिटी इकाई) को पीछे छोड़कर दूसरा सबसे मूल्यवान होटल शेयर हो गया। ताज होटल्स की मूल कंपनी इंडियन होटल्स का शेयर अभी भी सबसे मूल्यवान होटल शेयर है और इसका बाजार पूंजीकरण 1.11 लाख करोड़ रुपये है।

आईटीसी होटल्स ने एक बयान में कहा कि उसकी योजना अपने पोर्टफोलियो का विस्तार 200 होटल तक करने की है। पिछले दो साल में आईटीसी होटल्स ने 30 होटल शुरू किए हैं और अगले 24 महीने में उसे हर महीने औसतन 1 होटल जोड़ने की उम्मीद है। अभी आईटीसी होटल्स के छह ब्रांड हैं जिनमें आईटीसी होटल्स ऐंड मेंमेंटोज लग्जरी स्पेस में हैं, वहीं लग्जरी के बाद वाली अपर श्रेणी में वेलकमहोटल शामिल हैं। कंपनी 90 से ज्यादा इलाकों में 140 प्रोपर्टीज का परिचालन करती है।

आईटीसी होटल्स के चेयरमैन संजीव पुरी ने अपने बयान में कहा कि आईटीसी होटलों की लिस्टिंग न केवल आईटीसी समूह के आतिथ्य व्यवसाय के लिए नया अध्याय है बल्कि सभी हितधारकों के लिए स्थायी मूल्य बनाने की हमारी प्रतिबद्धता का साहसिक कदम भी है। चूंकि आईटीसी होटल्स इस नई यात्रा पर आगे बढ़ रही है, वह आतिथ्य में नए वैश्विक मानक हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है। कंपनी ने बयान में कहा कि योजनाबद्ध विकास और आकस्मिक जरूरतों को पूरा करने के लिए उसके पास 1,500 करोड़ रुपये नकद और इसके समकक्ष है और कोई कर्ज भी नहीं है।

स्वतंत्र इक्विटी विश्लेषक निमिष माहेश्वरी ने एक नोट में कहा कि आईटीसी होटल्स को अलग करना आईटीसी का एक साहसिक कदम है जिसका मकसद कीमत अनलॉक करना और आतिथ्य क्षेत्र में विकास को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि हालांकि चुनौतियां और अनिश्चितताएं मौजूद हैं। लेकिन अलग होने के पीछे रणनीतिक तर्क, अनुकूल उद्योग दृष्टिकोण और आईटीसी होटल्स की विकास योजनाएं शानदार भविष्य की ओर इशारा करते हैं।
कंपनी चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों मसलन कोलंबो में आईटीसी रत्नदीप, नेपाल के भक्त पुर में फॉर्चुन रिसॉर्ट्स और वेलनेस स्पा के साथ मौजूद है। बयान के मुताबिक जल्द ही कंपनी नेपाल में वेलकमहोटल शुरू करेगी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top