Last Updated on January 31, 2025 13:07, PM by Pawan
Kalyan Jewellers Stock Price: कल्याण ज्वैलर्स के शेयरहोल्डर्स के लिए बजट से पहले 31 जनवरी का दिन शानदार साबित हुआ। इंट्राडे में शेयर में बीएसई पर लगभग 13 प्रतिशत तक की तेजी दिखी और कीमत 496.80 रुपये के हाई तक गई। कंपनी के दिसंबर 2024 तिमाही के अच्छे नतीजों ने शेयर में खरीद बढ़ाई। कंपनी ने 30 जनवरी को शेयर बाजारों को बताया था कि अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कल्याण ज्वैलर्स का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 21.23 प्रतिशत बढ़कर 218.68 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 180.37 करोड़ रुपये था।
दिसंबर 2024 तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय एक साल पहले के मुकाबले 40 प्रतिशत बढ़कर 7,318.19 करोड़ रुपये हो गई। दिसंबर 2023 तिमाही में यह 5,243.20 करोड़ रुपये थी। इस बीच खर्च एक साल पहले के 5,004.65 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,024.63 करोड़ रुपये हो गया।
देश में और कितने शोरूम खोलने का प्लान
कल्याण ज्वेलर्स इंडिया के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रमेश कल्याणरमन ने कहा कि कंपनी चालू तिमाही के दौरान भारत में 30 कल्याण शोरूम और 15 कैंडेरे शोरूम शुरू करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। यह भी कहा कि जिस तरह से चालू वर्ष आगे बढ़ा है, उससे हम बेहद उत्साहित हैं। सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बावजूद जनवरी-मार्च तिमाही की शुरुआत अच्छी रही है। हम चल रहे वेडिंग सीजन को लेकर उत्साहित हैं और उम्मीद है कि वित्त वर्ष की क्लोजिंग मजबूत होगी।
जनवरी में 37 प्रतिशत नीचे आया शेयर
बीएसई के मुताबिक, कल्याण ज्वैलर्स का मार्केट कैप बढ़कर 50400 करोड़ रुपये हो गया है। हाल ही में शेयर भारी करेक्शन से उबरा है। अकेले जनवरी महीने में कीमत 37 प्रतिशत लुढ़की है। 3 महीनों में शेयर 25 प्रतिशत टूटा है। वहीं एक साल में 39 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कल्याण ज्वैलर्स में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 62.85 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
इस साल जनवरी महीने की शुरुआत में 2 जनवरी को कंपनी के शेयर ने 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर 794.60 रुपये क्रिएट किया था। शेयर के लिए बीएसई पर अपर सर्किट 506.30 रुपये पर सेट है। वहीं लोअर सर्किट 418.30 रुपये पर है।