Last Updated on February 4, 2025 13:37, PM by Pawan
Dividend 2025: एनबीसीसी इंडिया अपने शेयरहोल्डर्स को अंतरिम डिविडेंड बांटने की योजना बना रही है जिसका रिकॉर्ड डेट पहले ही फिक्स हो चुका था। हालांकि अब सामने आया है कि इस डिविडेंड के रिकॉर्ड डेट में बदलाव हुआ है। शेयरों की बात करें तो रिकॉर्ड हाई से यह 35 फीसदी से अधिक नीचे आ चुका है। एक कारोबारी दिन पहले सोमवार को बीएसई पर यह 4.83 फीसदी की गिरावट के साथ 90.76 रुपये (NBCC Share Price) पर बंद हुआ है। ब्रोकरेज फर्म एसएमसी ग्लोबल ने इसे ₹118-₹120 के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है यानी मौजूदा लेवल से यह 32 फीसदी ऊपर पहुंच सकता है।
NBCC के अंतरिम डिविडेंड की क्या है रिकॉर्ड
एनबीसीसी ने सोमवार को एक्सचेंज फाइलिंग में खुलासा किया कि अंतरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट को 14 फरवरी से खिसकाकर 18 फरवरी किया गया है। डिविडेंड को लेकर 11 फरवरी को बोर्ड की होने वाली बैठक में फैसला होगा, अभी सिर्फ रिकॉर्ड डेट तय हुई है। 11 फरवरी को कंपनी दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करेगी। सितंबर तिमाही में इसे ₹122.12 करोड़ का मुनाफा हुआ था जो सालाना आधार पर 53.43% और तिमाही आधार पर 16.72 फीसदी अधिक रहा। तिमाही आधार पर रेवेन्यू 14.67 फीसदी उछलकर ₹2,458.73 करोड़ पर पहुंच गया।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
एनबीसीसी के शेयरों ने पिछले साल निवेशकों की शानदार कमाई कराई थी। पिछले साल 14 मार्च 2024 को यह 70.14 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 5 महीने में यह लगभग डबल होकर 28 अगस्त 2024 को 139.90 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस हाई से यह करीब 35 फीसदी डाउनसाइड है।
डिस्क्लेमर: दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को l सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।