Uncategorized

11 साल में 13,340% रिटर्न! इस चवन्नी शेयर ने निवेशकों को किया मालामाल, क्या आपके पास है?

11 साल में 13,340% रिटर्न! इस चवन्नी शेयर ने निवेशकों को किया मालामाल, क्या आपके पास है?

नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार में पिछले कुछ समय से लगातार गिरावट आ रही है। ऐसे में निवेशकों का शेयर मार्केट से मोहभंग होने लगा है। लेकिन यहां हम एक ऐसे चवन्नी शेयर की बात कर रहे हैं जिसने पिछले 11 साल में अपने निवेशकों 13,340% का रिटर्न दिया है। अगर आपने साल 2014 में टैनला प्लेटफॉर्म्स (Tanla Platforms) में एक लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज उसकी वैल्यू ₹1.34 करोड़ होती। हालांकि हाल के वर्षों में इसमें गिरावट आई है। तीन साल में यह 64 फीसदी से ज्यादा गिरा है जबकि पिछले एक साल में इसमें 46% गिरावट आई है। 2014 में इसकी कीमत 3.90 रुपये थी और शुक्रवार को इसका बंद भाव 524.15 रुपये था।हैदराबाद की CPaaS कंपनी के शेयरों ने पिछले पांच साल में 550 फीसदी रिटर्न दिया है। इस शेयर का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर ₹1,086.05 है जो इसने पिछले साल 15 जुलाई को छुआ था। लेकिन इस साल 12 फरवरी को यह ₹515.90 रुपये पर आ गया था जो इसका 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर है। अभी इसका मार्केट कैप 7,055.97 करोड़ रुपये है। जानकारों का कहना है कि दिसंबर 2025 तक इसकी कीमत 1090 रुपये तक पहुंच सकती है जो इसकी मौजूदा कीमत से दोगुना से भी अधिक है।

बाजार का हाल

घरेलू शेयर बाजार में लगातार 8 दिनों से गिरावट आई है। इससे निवेशकों को 25.31 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इस दौरान विदेशी पूंजी निकासी, उम्मीद से कम तिमाही आय और वैश्विक व्यापार युद्ध को लेकर अनिश्चितता की चिंताओं के बीच बीएसई सेंसेक्स में तीन प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है। लगातार आठ सत्रों में बीएसई सेंसेक्स 2,644.6 अंक यानी 3.36 प्रतिशत गिरा, तथा एनएसई निफ्टी 810 अंक यानी 3.41 प्रतिशत नुकसान में रहा। इससे बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 25,31,579.11 करोड़ रुपये घटकर 4,00,19,247 करोड़ रुपये रह गया।

(डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, stock market news के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें। क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top