Uncategorized

Adani Bribery Case: सागर अदाणी के खिलाफ पिछले साल जारी हुआ था सर्च वॉरंट, मिला था ग्रैंड जूरी समन

अदाणी ग्रीन एनर्जी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सागर अदाणी के खिलाफ मार्च 2023 में FBI के स्पेशल एजेंट्स ने सर्च वॉरंट जारी किया था। उन्हें ग्रैंड जूरी समन भी दिया गया था। यह बात यूएस डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के आदेश में कही गई है। आदेश के मुताबिक, मार्च 2023 में या उसके आसपास, FBI के स्पेशल एजेंट्स ने FBI जांच और ग्रैंड जूरी जांच को आगे बढ़ाने के लिए कदम उठाए। इससे सागर अदाणी के खिलाफ जांच के तहत कुछ अपराधों और व्यक्तियों के बारे में जानकारी मिली। इसके बारे में गौतम अदाणी के साथ जानकारी साझा की गई थी।

आदेश में आगे कहा गया है कि सागर अदाणी और गौतम अदाणी ने निवेशकों, संभावित निवेशकों और वित्तीय संस्थानों को रिश्वत योजना के बारे में गलत और भ्रामक बयान दिए या दूसरों को ऐसा करने के लिए प्रेरित किया। FBI के स्पेशल एजेंट्स ने सागर अदाणी को 17 मार्च, 2023 को ग्रैंड जूरी समन के साथ सर्च वारंट की एक कॉपी भी दी।

कोर्ट के आदेश में कहा गया है कि सर्च वारंट में अमेरिकी सरकार द्वारा जांच के तहत अपराधों, व्यक्तियों और एंटिटीज की पहचान की गई है। विशेष रूप से FCPA के उल्लंघन, सिक्योरिटीज फ्रॉड, वायर फ्रॉड और सागर अदाणी और डिफेंडेंट्स गौतम अदाणी और विनीत जैन से जुड़ी साजिशों के बारे में पता चला है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top