Last Updated on दिसम्बर 12, 2024 21:35, अपराह्न by Pawan
Adani Group: अदाणी ग्रुप के अधिकांश शेयरों में आज 12 दिसंबर को 7 फीसदी तक की शानदार तेजी आई है। आज की तेजी के साथ ग्रुप के मार्केट कैप में 27000 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। अदाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर इस समय 7 फीसदी की तेजी के साथ 1,228.10 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इसके अलावा, अदाणी पावर, अदाणी टोटल गैस, एनडीटीवी और अदाणी पोर्ट्स में भी 2-5 फीसदी की तेजी देखी गई। अदाणी विल्मर के शेयरों में एक फीसदी का उछाल देखने को मिला। हालांकि, अंबुजा सीमेंट्स का शेयर करीब 1 फीसदी लुढककर 572.80 रुपये के भाव पर आ गया।
क्या है तेजी की वजह?
अडानी ग्रीन एनर्जी की आर्म ने राजस्थान में 250 मेगावाट की सोलर पावर प्रोजेक्ट शुरू की है। इस प्लांट के चालू होने के बाद फर्म की कुल ऑपरेशनलल रिन्यूएबल जनरेशन कैपिसिटी बढ़कर 11434 मेगावाट हो गई, जिसके चलते आज इस शेयर में खरीदारी हो रही है। इस बढ़त के साथ, अदाणी ग्रुप के शेयरों ने निवेशकों की संपत्ति में लगभग 27000 करोड़ रुपये का इजाफा किया, जिससे ग्रुप का मार्केट कैप लगभग 13.6 लाख करोड़ रुपये हो गया।
इस बीच, मिंट न्यूजपेपर ने सूत्रों का हवाले से बताया कि ग्रुप ने अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के 1.1 बिलियन डॉलर के ऋणों को री-फाइनेंस करने के लिए निवेशकों और बैंकों के एक ग्रुप के साथ बातचीत शुरू की है। सूत्रों के अनुसार, ग्रुप ने अपने लोन को री-फाइनेंस करने के लिए एक प्राइवेट प्लेसमेंट के लिए डोमेस्टिक फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन्स के साथ-साथ पश्चिम एशिया, यूरोप और जापान के निवेशकों और लेंडर्स के साथ चर्चा की है। विदेशी बैंकों के एक अज्ञात ग्रुप से लिए गए लोन का मार्च में री-पेमेंट होना है।
अदाणी ग्रुप हाल ही में एक नए विवाद के चलते चर्चा में रहा। इसके तहत अमेरिकी प्रॉसिक्यूटर्स ने फाउंडर गौतम अदाणी पर भारत में सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए कथित तौर पर $250 मिलियन (~2100 करोड़ रुपये) की रिश्वतखोरी में शामिल होने का आरोप लगाया है। हालांकि, अदाणी ग्रुप ने इन आरोपों का खंडन किया है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।