Uncategorized

Adani Group को एक और झटका! Fitch ने 4 कंपनियों का आउटलुक घटाया; स्टॉक्स में आई 8% तक की बड़ी गिरावट

Last Updated on नवम्बर 26, 2024 16:18, अपराह्न by Pawan

Adani group shares: अदाणी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों में मंगलवार (26 नवंबर) को एक बार फिर दबाव देखा गया। बीएसई पर इंट्रा-डे ट्रेड के दौरान ग्रुप के शेयर 8% तक लुढ़क गए। जबकि ग्रुप ने शेयरों में सोमवार को कुछ रिकवरी हुई थी।

इंट्रा-डे ट्रेड में बीएसई (BSE) पर अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy), एसीसी, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पावर, अदाणी टोटल गैस, अदाणी विल्मर और अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन और अंबुजा सीमेंट्स 2 फीसदी से 8 फीसदी तक नीचे रहे। इसकी तुलना में 12:20 बजे बीएसई सेंसेक्स 0.17 फीसदी गिरकर 79,972.99 पर था।

इसके अलावा अदाणी ग्रीन एनर्जी (8 प्रतिशत गिरकर 893 रुपये पर) और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस (5 प्रतिशत गिरकर 593.15 रुपये पर) के शेयर अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गए। पिछले एक हफ्ते में इन कंपनियों की बाजार कीमत में क्रमश: 37 फीसदी और 32 फीसदी की गिरावट आई है।

फिच ने अदाणी की 4 कंपनियों की रेटिंग ‘नेगेटिव’ की

इस बीच, फिच रेटिंग्स (Fitch ratings) ने अदाणी ग्रुप की चार कंपनियों का आउटलुक बदलकर ‘नेगेटिव’ कर दिया है। जबकि तीन कंपनियों को ‘रेटिंग वॉच नेगेटिव’ में रखा है। रेटिंग एजेंसी ने अमेरिकी में अदाणी ग्रीन एनर्जी के बोर्ड पर लगे रिश्वतखोरी के आरोपों के बाद इन कंपनियों की रेटिंग को घटाया है।

एक अन्य घटनाक्रम में फ्रांस की दिग्गज एनर्जी फर्म टोटल एनर्जीस (TotalEnergies) ने अदाणी ग्रीन एनर्जी में किसी भी तरह के नए निवेश को रोक दिया है। फ्रेंच कंपनी ने इसके लिए अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन के आरोपों का हवाला दिया है। वहीं, फ्लोरिडा के जिक्विजी पार्टनर्स ने अदाणी ग्रुप पर भरोसा जताया है।

हालांकि, अदाणी ग्रीन एनर्जी ने स्पष्ट किया है कि टोटलएनर्जीज़ के साथ चर्चा के तहत कोई नई फाइनेंशियल कमिटमेंट नहीं है। इसलिए, हमारे ऑपरेशंस या विकास योजना पर कंपनी के बयान का कोई भौतिक प्रभाव नहीं पड़ेगा।

S&P भी घटा चुका है रैंकिंग

रेटिंग एजेंसी एसऐंडपी ग्लोबल ने भी अदाणी ग्रुप की तीन कंपनियों पर अपना आउटलुक बदलते हुए ‘नेगेटिव’ कर दिया है। अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी और सात अन्य लोगों पर भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद रेटिंग एजेंसी ने ऐसा किया है।

एसऐंडपी ग्लोबल ने अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड (अदाणी इलेक्ट्रिसिटी), अदाणी पोर्ट्स ऐंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लिमिटेड (अदाणी पोर्ट्स) और अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) की सहायक कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड रिस्ट्रिक्टेड ग्रुप 2 (एजीईएल आरजी 2) को लेकर अपने आउटलुक में बदलाव किया है। एजीईएल पर आरोपों के छींटे लगे हैं, लेकिन अमेरिकी में चल रही कार्यवाही में इसका नाम सीधे नहीं लिया गया है।

एसऐंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने बयान में कहा है कि अदाणी समूह की कंपनियों के तीन बोर्ड सदस्यों पर अमेरिका में लगे आरोपों के बाद समूह की अन्य कंपनियों के प्रति भी निवेशकों की धारणा प्रभावित हो सकती है क्योंकि संस्थापक समूह की कई संस्थाओं के बोर्ड में शामिल हैं। इससे उन्हें रकम जुटान में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है और उधारी भी महंगी मिल सकती है।

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top