Uncategorized

Adani Group खरीद सकती है इस कंपनी में हिस्सेदारी! शेयर बना रॉकेट, 17% से अधिक की तेजी

Last Updated on सितम्बर 20, 2024 11:46, पूर्वाह्न by Pawan

ITD Cementation India share Price: आईटीडी सीमेंटेशन इंडिया के शेयरों में आज, 20 सितंबर को 17 फीसदी से अधिक की भारी तेजी देखी गई। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि उद्योगपति गौतम अदाणी की अगुआई वाला अदाणी ग्रुप (Adani Group) इस कंपनी की 46.64% हिस्सेदारी खरीदने की योजना बना रहा है। इस हिस्सेदारी को कंपनी के प्रमोटर से खरीदा जाएगा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर ITD सीमेंटेशन का शेयर 555 रुपये तक पहुंच गया। वहीं अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर भी 1.7% की बढ़त के साथ 2,977.45 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।

इकोनॉमिक टाइम्स ने अज्ञात स्रोतों के हवाले से एक रिपोर्ट में बताया कि यह डील लगभग 5,888.57 करोड़ रुपये की हो सकती है। साथ ही हिस्सेदारी खरीदने के बाद अदाणी ग्रुप कंपनी के माइनॉरिटी शेयरधारकों के लिए एक ओपन ऑफर भी ला सकता है। इस अधिग्रहण का मुख्य उद्देश्य अदाणी ग्रुप की सिविल इंजीनियरिंग क्षमताओं को मजबूत करना है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि दोनों पक्ष इस सप्ताह की शुरुआत में एक समझौते पर पहुंचे, और जल्द ही इस डील का औपचारिक ऐलान हो सकती है।

ITD सीमेंटेशन का मौजूदा मार्केट कैपिटलाइजेशन 8,097 करोड़ रुपये है, जबकि अदाणी एंटरप्राइजेज की कुल मार्केट वैल्यू 3.3 लाख करोड़ रुपये से अधिक है।

जून तिमाही तक के आंकड़ों के मुताबिक, ITD सीमेंटेशन की प्रमोटर, इटैलियन-थाई डेवलपमेंट पब्लिक कंपनी के पास इसकी 46.64% हिस्सेदारी थी। कंपनी ने जुलाई में स्टॉक एक्सचेंजों को भेजी एक सूचना में बताया था कि “ITD सीमेंटेशन के प्रमोटर शेयरधारक अपनी हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रहे हैं।”

अगर प्रमोटर हिस्सेदारी बेचने का फैसला करते हैं, तो कंपनी के 26% अतिरिक्त शेयरों के लिए एक ओपन ऑफर भी लाया जाएगा। ITD सीमेंटेशन का रेवेन्यू मुख्य रूप से समुद्री ढांचों और इंजीनियरिंग परियोजनाओं से आता है। इसमें दिल्ली और कोलकाता मेट्रो सिस्टम जैसी प्रोजेक्ट्स शामिल हैं।

सुबह 9.55 बजे, ITD सीमेंटेशन इंडिया के शेयर 16.71 फीसदी की तेजी के साथ 550.35 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस साल की शुरुआत से अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 89.68 फीसदी की तेजी आ चुकी है। वहीं पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को 150 फीसदी से भी अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top