Markets

Adani Group News: जल्द चॉकलेट बेचेगी अदाणी एंटरप्राइजेज, Cococart Ventures में 74% हिस्सेदारी के लिए किया बड़ा सौदा

Adani Group News: अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज की ज्वाइंट वेंचर कोकोकार्ट वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड (CVPL) में 74 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी। कंपनी ने शुक्रवार 27 सितंबर को इसका ऐलान किया। ऐलान के मुताबिक अदाणी एंटरप्राइजेज की स्टेप-डाउन सब्सिडियरी अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (AAHL) की ज्वाइंट वेंचर अप्रैल मून रिटेल प्राइवेट लिमिटेड (AMRPL) यह हिस्सेदारी खरीदेगी। 200 करोड़ रुपये की यह खरीदारी शेयर पर्चेज और सब्सक्रिप्शन एग्रीमेंट्स के जरिए होगी। इस अधिग्रहण के लिए शेयर पर्चेज एग्रीमेंट (SPA), शेयर सब्सक्रिप्शन एग्रीमेंट (SSA) और ज्वाइंट वेंचर एग्रीमेंट (JVA) पर 27 सितंबर 2024 को साइन हो चुके हैं।

अक्टूबर के आखिरी तक पूरा होगा सौदा

शेयर पर्चेज एग्रीमेंट के तहत अप्रैल मून रिटेल 14,73,518 शेयर खरीदेगी जो कोकोकार्ट वेंचर्स की 36.96 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी है। वहीं शेयर सब्सक्रिप्शन एग्रीमेंट के तहत अप्रैल मून रिटेल 14,76,471 सब्सक्राइब करेगी जो कोकोकार्ट वेंचर्स की 37.04 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी के बराबर है। यह सौदा 31 अक्टूबर तक पूरा होने की उम्मीद है। इस खरीदारी के जरिए अदाणी ग्रुप के रिटेल कारोबार का विस्तार होगा। इसके जरिए अदाणी एंटरप्राइजेज की रिटेल और फूड एंड बेवरेज सेक्टर में एंट्री होगी। कोकोकार्ट वेंचर्स को करण और अर्जुन आहूजा ने सितंबर 2020 में शुरू किया था। यह विदेशों से चॉकलेट मंगाकर यहां बिक्री करती है। देश भर में इसके कैफे हैं। इसका टर्नओवर तेजी से बढ़ा है। वित्त वर्ष 2021 में इसका टर्नओवर 6.89 करोड़ रुपये था जो वित्त वर्ष 2022 में 51.61 करोड़ रुपये और फिर वित्त वर्ष 2023 में 99.63 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Adani Enterprises के शेयरों की क्या है हालत?

अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर पिछले साल 20 नवंबर 2021 को एक साल के निचले स्तर 2142.30 रुपये के भाव पर थे। इस निचले स्तर से 7 महीने में यह करीब 75 फीसदी उछलकर 3 जून 2024 को एक साल के हाई 3743.00 रुपये पर पहुंच गया। फिलहाल इस हाई से यह करीब 16 फीसदी डाउनसाइड है। जब हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आई थी जिसमें अदाणी ग्रुप की कंपनियों पर हेराफेरी का आरोप लगाया था तो इसके शेयर 1194.20 रुपये तक टूट गए थे। फिलहाल BSE पर यह 3131.15 रुपये के भाव (27 सितंबर का क्लोजिंग प्राइस) पर है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top