Uncategorized

All Time Plastics IPO: खुल गया ₹400 करोड़ का आईपीओ, एक्सपर्ट्स ने दी ये सलाह

All Time Plastics IPO: खुल गया ₹400 करोड़ का आईपीओ, एक्सपर्ट्स ने दी ये सलाह

Last Updated on अगस्त 7, 2025 15:07, अपराह्न by Pawan

All Time Plastics IPO: कंज्यूमरवेयर प्रोडक्ट्स बनाने वाली आल टाइम प्लास्टिक्स का ₹400.60 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज खुल चका है। आईपीओ खुलने से पहले एंकर निवेशकों से यह ₹120 करोड़ जुटा चुकी है। इसके एंकर बुक के तहत 3 घरेलू म्यूचुअल फंड्स समेत 12 निवेशकों ने हिस्सा लिया जिन्हें ₹275 के भाव पर 43,60,502 इक्विटी शेयर जारी हुए हैं। अब ग्रे मार्केट में बात करें तो आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से इसके शेयर ₹25 यानी 9.09% प्रीमियम पर हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर ही निवेश से जुड़ा फैसला लेना चाहिए।

All Time Plastics IPO की डिटेल्स

आल टाइम प्लास्टिक्स के ₹₹400.60 करोड़ के आईपीओ में ₹260-₹275 के प्राइस बैंड और 54 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकते हैं। यह इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए आज खुला है और 11 अगस्त को बंद होगा। इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) और 35% खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है। आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 12 अगस्त को फाइनल होगा। फिर BSE और NSE पर 14 अगस्त को एंट्री होगी। इश्यू का रजिस्ट्रार केफिन टेक है। इस आईपीओ के तहत ₹280.00 करोड़ के 1,01,81,818 नए शेयर जारी होंगे। इसके अलावा ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत भी ₹2 की फेस वैल्यू वाले 43,85,562 शेयरों की बिक्री होगी।

ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिके शेयरों से मिले पैसे शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स के पास जाएगा। वहीं नए शेयरों के जरिए कंपनी को जो पैसा मिलेगा, उसमें से ₹143.00 करोड़ कर्ज चुकाने, ₹113.71 करोड़ मानेकपुर फैसिलिटी में इक्विपमेंट और मशीनरी की खरीदारी, और बाकी पैसे आम कॉरपोरेट उद्देश्यों पर खर्च होंगे।

कंपनी के बारे में

वर्ष 1971 में बनी आल टाइम प्लास्टिक्स घरों में इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक के प्रोडक्ट्स बनाती है। इसका कारोबार बी2बी और बी2सी, दोनों सेगमेंट में है। मार्च 2025 तक के आंकड़ों के मुताबिक आठ कैटेगरीज में इसके 1848 स्टॉक-कीपिंग यूनिट्स हैं। आईकिया, मिशेल्स स्टोर्स और टेस्को समेत कई वैश्विक रिटेलर्स के साथ इसके लंबे कारोबारी संबंध हैं। इसके प्रोडक्ट्स का यूके, अमेरिका और ईयू को भी निर्यात होता है। इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में चॉपिंग बोर्ड्स, स्ट्रेनर्स, कप-चम्मच, किचन टूल्स, कंटेनर्स, हैंगर्स इत्यादि हैं। आल इंडिया प्लास्टिक्स के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है।

वित्त वर्ष 2023 में इसे ₹28.27 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2024 में उछलकर ₹44.79 करोड़ और फिर वित्त वर्ष 2025 में ₹47.29 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी की टोटल इनकम भी लगातार बढ़ी और सालाना 12% की चक्रवृद्धि रफ्तार (CAGR) से बढ़कर ₹559.24 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी पर कर्ज की बात करें तो वित्त वर्ष 2023 के आखिरी में ₹171.74 करोड़ और वित्त वर्ष 2024 के आखिरी में ₹142.35 करोड़ से वित्त वर्ष 2025 के आखिरी में ₹218.51 करोड़ पर पहुंच गया।

क्या कहना है एक्सपर्ट्स का?

घरेलू ब्रोकरेज फर्म केनरा बैंक सिक्योरिटीज का कहना है कि पियर्स के मुकाबले आल टाइम प्लास्टिक्स का वैल्यूएशन अच्छा दिख रहा है। कंपनी की ऑपरेशनस एफिसिएंसी, निर्यात में दबदबे और आने वाले समय में कैपेसिटी से जुड़ी ग्रोथ को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म ने इसे मीडियम से लॉन्ग टर्म के लिए सब्सक्राइब की रेटिंग दी है।

डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top