Last Updated on दिसम्बर 26, 2025 16:44, अपराह्न by Khushi Verma
शुक्रवार के कारोबार में एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर की कंपनी अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयर दिन में 4.6 प्रतिशत तक चढ़े। BSE पर शेयर 275 रुपये के हाई तक गया। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया है कि उसे करीब 100.2 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। ऑर्डर एक प्राइवेट फर्म ने रक्षा मंत्रालय को अनमैन्ड एरियल सिस्टम्स की सप्लाई के लिए दिए हैं। इन ऑर्डर्स को 4 महीनों में पूरा किया जाना है।
हैदराबाद स्थित अपोलो माइक्रो सिस्टम्स इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रोमैकेनिकल और इंजीनियरिंग सिस्टम्स के डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग का काम करती है। यह शेयर में तेजी का छठां दिन है। कंपनी का मार्केट कैप 8900 करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है। कंपनी जनवरी 2018 में शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी।
अपोलो माइक्रो सिस्टम्स में 26 नवंबर 2025 तक प्रमोटर्स के पास 52.41 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी का शेयर एक साल में 183 प्रतिशत चढ़ा है। एक सप्ताह में कीमत 12 प्रतिशत मजबूत हुई है। 5 साल में शेयर 2100 प्रतिशत से ज्यादा भागा है। शेयर का बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 354.65 रुपये और 52 सप्ताह का निचला स्तर 94 रुपये है।
सितंबर 2025 तिमाही के लिए अपोलो माइक्रो सिस्टम्स ने 33 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। यह एक साल पहले की इसी अवधि के 15.9 करोड़ रुपये से दोगुने से भी ज्यादा है। ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर 40 प्रतिशत बढ़कर 225 करोड़ रुपये हो गया