Markets

Asian Paints Q2 Results: मुनाफे में 42% की भारी गिरावट, बिक्री भी हुई कम, कंपनी बांट रही ₹4.25 का डिविडेंड

Last Updated on नवम्बर 10, 2024 8:02, पूर्वाह्न by

Asian Paints Q2 Results: सितंबर तिमाही का काला साया अब एशियन पेंट्स पर भी दिखा। सितंबर तिमाही कई कंपनियों के लिए फीकी रही और एशियन पेंट्स ने भी नतीजे पेश किए तो सामने आया कि यह भी चपेट में आ गई। इसका कंसालिडेटेड प्रॉफिट 42 फीसदी से अधिक गिर गया और रेवेन्यू भी 5 फीसदी से अधिक कम हो गया। कंपनी ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है। नतीजे आने के एक दिन पहले यानी इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार 8 नवंबर को इसके शेयर भी BSE पर 2.61 फीसदी की गिरावट के साथ 2769.25 रुपये पर बंद हुआ था। इंट्रा-डे में तो यह 2.86 फीसदी फिसलकर 2762.00 रुपये के भाव तक आ गया था और लगातार रेड जोन में ही रहा।

Asian Paints Q2 Results: खास बातें

सितंबर तिमाही में एशियन पेंट्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट सालाना आधार पर 42.4 फीसदी गिरकर 694.64 करोड़ रुपये पर आ गया। मांग में सुस्ती और देश के कुछ हिस्सों में बाढ़ के चलते इस दौरान रेवेन्यू भी 5.3 फीसदी फिसलकर 8 ,003.02 करोड़ रुपये पर आ गया। इस दौरान EBITDA भी 27.8 फीसदी गिरकर 1,239.5 करोड़ रुपये और मार्जिन 4.80 फीसदी फिसलकर 15.5% पर आ गया। कंपनी का कहना है कि कीमतों में बढ़ोतरी का जो फैसला लिया गया था, उसका नतीजे पर अब इस वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी छमाही में दिखेगा। नतीजे के साथ-साथ कंपनी ने प्रति शेयर 4.25 रुपये के डिविडेंड का भी ऐलान किया है जिसकी रिकॉर्ड डेट 19 नवंबर फिक्स की गई है। इसे शेयरहोल्डर्स के खाते में 28 नवंबर या इसके बाद क्रेडिट किया जाएगा।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

एशियन पेंट्स के शेयर पिछले साल 29 दिसंबर 2023 को यह 3422.00 रुपये पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से 5 महीने में यह करीब 22 फीसदी गिरकर पिछले 10 मई 2024 को 2671.00 रुपये के भाव पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से अब तक यह 4 फीसदी से कम ही रिकवर हो पाया है और अभी भी एक साल के हाई से यह 10 फीसदी डाउनसाइड है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top