Last Updated on अप्रैल 24, 2025 19:43, अपराह्न by Pawan
जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक का शुद्ध स्टैंडअलोन मुनाफा सालाना आधार पर मामूली तौर पर गिरकर 7,117.50 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले यह 7129.67 करोड़ रुपये था। बैंक की कुल इनकम सालाना आधार पर 5.6 प्रतिशत बढ़कर 38022 करोड़ रुपये हो गई, जो मार्च 2024 तिमाही में 35990.33 करोड़ रुपये थी।
बैंक का मार्च तिमाही में ग्रॉस एनपीए रेशियो घटकर 1.28 प्रतिशत पर आ गया, जो एक साल पहले 1.43 प्रतिशत और एक तिमाही पहले 1.46 प्रतिशत था। नेट एनपीए रेशियो सालाना आधार पर बढ़कर 0.33 प्रतिशत हो गया, जो एक साल पहले मार्च 2024 तिमाही में 0.31 प्रतिशत था। वहीं दिसंबर 2024 तिमाही में यह 0.35 प्रतिशत था।
1 रुपये प्रति शेयर का मिलेगा डिविडेंड
एक्सिस बैंक के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 1 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। इस पर कंपनी की सालाना आम बैठक में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी लिया जाना बाकी है। यह मंजूरी मिलने के बाद डिविडेंड का पेमेंट 30 दिन के अंदर कर दिया जाएगा।